Manoj Kumar Death: शुक्रवार 4 अप्रैल की सुबह मनोरंजन जगत में बेहद उदासी लेकर आई। आंख खुलते ही खबर मिली की बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार (Manoj Kumar) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 87 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई में एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी।
एक्टर के अलावा डायरेक्ट भी थे
मनोज कुमार का नाम पहले हरिकिशन गोस्वामी था, लेकिन फिल्मों में काम करने के चलते उन्होंने अपने नाम बदला और मनोज कुमार बन गए। हालांकि, इस नाम के बाद उन्होंने दर्शकों ने एक नया नाम दिया जो था ‘भारत कुमार’। उनकी ज्यादातर फिल्में देशभक्ति से जुड़ी थीं, इसलिए उन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से जाना जाता था।
बेच दी थी अपनी जायदाद
मनोज कुमार ने उपकार, पूरब और पश्चिम, रोटी कपड़ा और मकान जैसी हिट फिल्में बनाईं, जिन्हें आज भी बड़े शोक से देखा जाता है। बता दें, 80 के दशक में उनकी मूवी को महंगी फिल्मों में गिना जाता था। उन्होंने फिल्म ‘क्रान्ति’ के अपनी रियल लाइफ में भी क्रान्ति कर डाली थी।
इस फिल्म का बजट 3 करोड़ रुपए था। खबरों की माने तो फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी तो प्रोड्यूसर्स और कुछ मेकर्स ने हाथ पीछे खींच लिए थे। ऐसे में फिल्म का पूरा पैसा मनोज कुमार को ही लगाना पड़ा। ऐसे में उन्होंने अपना दिल्ली वाले बंगले और मुंबई में एक जमीन को बेचना था।
400 दिनों तक सिनेमा पर लगी थीं ‘क्रान्ति’
‘क्रांति’ ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। फिल्म थिएटर में 400 दिनों तक लगी रही थी और इसने वर्ल्डवाइड करीब 20 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था, जिसका श्रेय इसकी दमदार पटकथा और मदन मोहन द्वारा रचित मधुर गीतों को दिया जाता है।
जानें कब होगा अंतिम संस्कार
मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने ANI से बातचीत में बताया कि ‘भारत कुमार’ लंबे समय से स्वास्थ संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। हालांकि, उन्होंने बड़ी ही बहादुरी से इसका सामना किया और आज सुबह 3:30 बजे उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली। उन्होंने आगे यह भी बताया कि मनोज कुमार का अंतिम संस्कार कल होगा।