War 2 Video: बॉलीवुड पर्दे पर एक बार फिर एक्शन-थ्रिलर फिल्म लौट रही है, जो यश राज फिल्म्स (YRF) के स्पाई यूनिवर्स की छठी कड़ी है, जिसका नाम है वॉर 2 (War 2)। यह साल 2019 की सुपरहिट फिल्म War का सीक्वल है। फिल्म में ऋतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में वापसी कर रहे हैं, और उनके साथ साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जिन्होंने पहले ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा जैसी फिल्म बनाई है।

वॉर 2 का टीजर 

वॉर 2 में पहली बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक साथ दिख रहे हैं। इस टीजर को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला है और हर कोई वॉर 2 देखने के लिए एक्साइटेड हो गया है। फैंस का कहना है कि वॉर 2 न केवल बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी बल्कि थिएटर में पड़ा दर्शकों का सूखा भी दूर कर देगी।

लोगों ने की पैसों की बारिश

वॉर 2 टीजर के की स्पेशल स्क्रीनिंग कुछ थिएटर में भी की थी, जिससे सामने आए वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में फैंस ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के ऊपर पैसे उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

कब रिलीज होगी फिल्म 

फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो स्वतंत्रता दिवस के लंबे वीकेंड के साथ मेल खाती है। यह रणनीतिक रिलीज डेट इसे बॉक्स ऑफिस पर बड़ा प्रभाव डालने में मदद कर सकती है। फिल्म में मेजर कबीर धालीवाल एक खतरनाक और गुमनाम दुश्मन को खत्म करने के मिशन पर है। इस मिशन के दौरान उसे अपनी नैतिकता पर सवाल उठाने पड़ते हैं।

जूनियर एनटीआर का किरदार, वीरेंद्र रघुनाथ, एक दमदार और जटिल खलनायक है, जो कबीर के सामने एक बड़ी चुनौती पेश करेगा। कहानी में ग्लोब-ट्रॉटिंग जासूसी, हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस और ड्रामा का मिश्रण होगा। यह फिल्म टाइगर 3 के मिड-क्रेडिट सीन से जुड़ी है, जिसमें कबीर की वापसी का टीजर दिखाया गया था।

Share This