Virat Kohli Statement: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अभिनेत्री अवनीत कौर की एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर लाइक किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। लाइक करने की खबर चारों तरफ आग की तरह फैल गई, जिसका लोगों ने देखते ही स्क्रीनशॉट ले लिया। अब इसपर क्रिकेटर ने सफाई दी है।

अवनीत कौर की फोटो

हाल ही में अवनीत कौर के एक पोस्ट पर विराट कोहली के हैंडल से लाइक आया और उसे तुरंत हटा लिया गया। उन्होंने नोटिस किया और इसका स्क्रीनशॉट ले लिया। इस पोस्ट में अवनीत कौर ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप और प्रिंटेड स्कर्ट में दिख रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avneet Kaur (@avneetkaur_13)

क्या बोले विराट कोहली

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, ‘मैं यह साफ करना चाहता हूं कि फीड क्लियर करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे कोई इरादा नहीं। मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि कोई बेवजह की धारणा न बनाएं। समझने के लिए धन्यवाद।’

 

यूजर्स ने किए कमेंट्स

अवनीत के उस पोस्ट पर लोगों के कॉमेंट्स की बौछार होने लगी। एक यूजर ने लिखा- कोहली साहब, ये क्या था। दूसरे यूजर ने लिखा- कौन-कौन विराट कोहली के लाइक को देखने यहां आया था?

अनुष्का को विराट ने किया विश 

बता दें, 1 मई को अनुष्का शर्मा का जन्मदिन था। इस मौके पर विराट ने अपनी पत्नी के लिए एक दिल छू लेने वाला कैप्शन के साथ एक मनमोहक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अनुष्का के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा, “मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी जीवन साथी, मेरी सुरक्षित जगह, मेरी सबसे अच्छी आधी, मेरी हर चीज़। आप हम सभी के जीवन की मार्गदर्शक हैं। हम हर दिन आपसे बहुत प्यार करते हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी @anushkasharma।”

 

 

 

 

 

Share This