Virat Kohli And Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पिछले कुछ दिनों से मुंबई मे थे। अब इस कपल को सोमवार सुबह-सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। कहा जा रहा है कि ये कपल लंदन के लिए रवाना हुआ है। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट

12 मई 2025 को, विराट और अनुष्का (virat and anushka) को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखा गया। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में दोनों कैजुअल लुक में नजर आए। विराट ने टी-शर्ट और ट्राउजर पहने दिखाई दिए। जबकि अनुष्का एक स्टाइलिश जंपसूट में दिखीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

लंदन शिफ्ट हुआ ये कपल ?

विराट और अनुष्का (virat and anushka Video) के लंदन रवाना होने की खबर ने एक बार फिर उन अटकलों को हवा दी, जो पिछले कुछ समय से चल रही हैं कि यह जोड़ा भारत छोड़कर लंदन में बस गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया चर्चाओं में यह कहा गया कि वे अपने बच्चों, वामिका और अकाय को एक सामान्य और निजी जीवन देने के लिए लंदन में रह रहे हैं।

विराट कोहली का रिटायरमेंट 

विराट कोहली के फैंस उनके टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की खबर सुनकर काफी इमोशनल हो गए हैं। एक शख्स ने उनकी लेटेस्ट तस्वीरों पर लिखा है, ‘आपको बहुत याद करेंगे हम विराट.’ वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, ‘लेजेंड लेजेंड होता है….आपकी जगह कोई नहीं ले सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

विराट ने सोशल मीडिया पर लिखा था- ‘ टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद जर्सी में खेलना एक बहुत ही इमोशनल एक्सपीरियंस है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This