Chhaava OTT Release Date: विक्की कौशल जो पिछले एक दो सालों से पर्दे पर नहीं चल रहे थे उनके लिए साल 2025 अब तक बेहद खास रहा। अभिनेता की इस साल की पहली फिल्म छावा (Chhaava OTT) सुपरहिट साबित हुई, इसमें विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं।
यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) के जीवन पर आधारित है और इसे लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशित किया है। फिल्म ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया और अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। काफी समय से ओटीटी की तारीख को लेकर खबर सामने आ रही थी, लेकिन कंफर्म नहीं था। वहीं आज मेकर्स ने पक्की तारीख से पर्दा हटा दिया है।
जानें कब और कहा ओटीटी पर रिलीज छावा
छावा (Chhaava) सिनेमाघरों में 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 50 दिनों से अधिक समय तक शानदार प्रदर्शन किया। थिएट्रिकल रन पूरा होने के बाद फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। गुरुवार को, स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘छावा’ की ओटीटी रिलीज की डेट कंफर्म की, जिसके मुताबिक ये शानदार फिल्म 11 अप्रैल को डिजीटल डेब्यू करेगी। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है “आले राजे आले, समय में उकेरी गई साहस और गौरव की कहानी का गवाह बनें. 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर छावा देखें।
Aale Raje aale 👑 Witness a tale of courage and glory etched in time 🔥⚔️
Watch Chhaava, out 11 April on Netflix. #ChhaavaOnNetflix pic.twitter.com/6BJIomdfzd
— Netflix India (@NetflixIndia) April 10, 2025
छावा की कुल कमाई
छावा (Film Chhaava) ने दुनिया भर में 790.14 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है और घरेलू बाजार में इसका कलेक्शन 600 करोड़ से ज्यादा है। इसे 2025 की सबसे सफल फिल्मों में से एक बनाता है। बता दें, फिल्म का बजट लगभग 130 करोड़ रुपये बताया गया है। फिल्म का अधिकांश कलेक्शन हिंदी बेल्ट से आया, खासकर महाराष्ट्र और मुंबई से। 53 दिनों में हिंदी से लगभग 590-600 करोड़ रुपये नेट कमाए गए।