Sonu Nigam Live Performance: दुनिया को अपनी आवाज से दीवाना बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam)  इस वक्त काफी चर्चा में हैं। दरअसल, सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक लाइव कॉन्सर्ट करते नजर आ रहे हैं। हाजारों लोग उनकी आवाज पर झूमते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बीच उनके साथ कुछ ऐसा हो जाता है कि वह गाना रोक देते हैं। आइए जानें की आखिर ऐसा क्या हुआ सिंगर के साथ।

सोनू निगम पर फेंकी बोतले

सोनू निगम (Sonu Nigam)  फिल्मों गानों में अपनी आवाज देने के अलावा पिछले कुछ सालों से लाइव कॉन्सर्ट भी करते नजर आ रहे हैं। जहां उनके फैंस आकर उन्हें अपनी आंखों के आगे गाना गाते देखकर बेहद खुश होते है। हालांकि, इस बार सिंगर के साथ कुछ और ही हुआ। सोनू निगम (Sonu Nigam) ने हाल ही में एक कॉन्‍सर्ट किया था। इस दौरान वह मौजूद दर्शकों की नाराजगी देखने को मिली, जिसके चलते भीड़ ने उन पर बोलत और पत्‍थर फेंकने शुरू कर दिए। हालांकि, खुशकिस्‍मती रही कि सिंगर को चोट नहीं लगी।

सिंगर ने लोगों से की बात 

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू निगम ने भड़की छात्रों की भीड़ को शांत करवाने की कोश‍िश की। उन्‍होंने विनती करते हुए कहा, ‘मैं आपके लिए आया हूं यहां पे, ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें। मैं आपसे यह नहीं कह रहा कि आप आनंद न लें, लेकिन कृपया ऐसा न करें।’ सोनू ने मंच से यह भी कहा कि उनकी टीम के सदस्य चोटिल हो रहे हैं। वीडियो में देख सकते है कि शुरुआत में सोनू निगम की ओर भीड़ ने छोटी-मोटी चीजें फेंकी तो सिंगर ने कुछ नहीं कहा, लेकिन बाद में बोतले भी फेंकी। हालांकि, भीड़ क्‍यों भड़की, इसको लेकर कोई स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं है।

https://x.com/vssonun/status/1904129368441655512?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1904129368441655512%7Ctwgr%5E354413c91f2860c7cdc2216753b8ef98605c49c3%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fentertainment%2Fnews-from-bollywood%2Fsonu-nigam-live-performance-disrupted-as-crowd-pelts-stones-and-bottles-at-him-video-goes-viral%2Farticleshow%2F119473380.cms

सुनिधि चौहान के साथ भी घटी की ये घटना

बीते साल देहरादून के एक कॉलेज में सुनिधि चौहान भी परफॉर्मेंस करने पहुंची थी। इस दौरान उनपर भी छात्रों ने बोतल फेंकी थी। हालांकि, इस पर सिंगर ने गुस्सा नहीं बल्कि मजेदार तरीके से रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था कि ‘ये क्या हो रहा है? बोतल फेंकने से क्या होगा? शो रुकेगा, क्या तुम ऐसा चाहते हो?’। उनकी ये बात सुन वहां मौजूद भीड़ ‘नहीं नहीं’ चिल्लाती है।

 

 

 

 

 

Share This