Urvashi Rautela Second Cannes Appearance: उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025  (Cannes Film Festival 2025)  के रेड कार्पेट पर अपने अनोखे और बोल्ड लुक से सबका ध्यान खींचा। 13 मई को शुरू हुए 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में उन्होंने फिल्म पार्टिर अन जौर (लीव वन डे) की स्क्रीनिंग के दौरान रेड कार्पेट पर वॉक की थी।

उनके इस लुक ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं, हालांकि इसे मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं। कुछ ने उनके स्टाइल की तारीफ की, तो कुछ ने ट्रोलिंग भी की। अब एक्ट्रेस का दूसरा लुक सामने आया है।

ब्लैक ड्रेस में उर्वशी

कान्स (Cannes) से उर्वशी (Urvashi Rautela) का दूसरा लुक सामने आ गया है, जिसमें वह ब्लैक कलर के गाउन में नजर आन रही हैं। इसके साथ उन्होंने एक गुलाबी रंग का पर्स लिया था। इस लुक में एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में उन्होंने भी नहीं सोचा था।

 

उर्वशी के साथ हुई गड़बड़

जैसे ही लोगों की नजर उनके आउटफिट पर पड़ी तो एक बड़ी गड़बड़ नजर आ गई। उर्वशी रौतेला ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन उनकी ड्रेस फटी हुई थी और इसी गलती की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी फजीहत हो रही है। कपड़ों के छेद को लेकर चर्चा कर रहे हैं।  इस मौके पर उर्वशी रौतेला ने नाजा सादे का डिजाइन की सेमी-शीयर ब्लैक गाउन पहनी। हालांकि, उनकी ड्रेस उनके बाएं बगल के पास फटी हुई थी, और लोगों को हैरानी हुई कि इतने बड़े मंच पर ऐसी गलती किसी से कैसे हो सकती है।

 

लोगों ने किया ट्रोल 

एक यूजर ने कहा, ‘आपकी ड्रेस फटी हुई है। एक ने यूजर ने लिखा- यहां कोई छेद है या फिर ये डिजाइन ही है? तीसरे यूजर ने  लिखा- कान्स में फटे कपड़े पहनने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस?

साल 2024 में उर्वशी ने जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी में काम किया। इस साल 2025 में डाकू महाराज के उनके गाने दाबिडी दिबिडी को लेकर वो खूब खबरों में आईं। उनके इस गाने को लेकर खूब ट्रोल किया गया था, क्योंकि इस गाने में उनके स्टेप काफी अश्लील थे। इसके बाद उन्होंने जाट में टच किया नामक गाना गाया।

 

 

 

 

 

Share This