Bollywood baithak:  बॉलीवुड के किंग यानी अभिनेता शाहरुख खान सालों से पर्दे पर राज कर रहे हैं।   अभिनेता की तरह अब उनके बच्चे भी इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। पहले सुहाना खान ने एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था और अब उनके बेटे आर्यन खान डायरेक्शन में अपना पहला कदम रख रहे हैं।

इंडस्ट्री में आर्यन खान पहला कदम

सोमवार को नेटफ्लिक्स ने मुंबई में एक खास इवेंट का आयोजन किया, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन का पहला प्रोजेक्ट अनाउंस हुआ। इस मेगा इवेंट में शाहरुख खान भी नजर आए। इस मौके पर किंग खान ने फैंस से बातचीत भी की। शाहरुख ने बताया कि डायरेक्शन में आर्यन खान पहला कदम रख रहे हैं। उन्होंने उनके पहले प्रोजेक्ट की घोषणा की जिसका टाइटल है- The Ba***ds of Bollywood। बता दें, नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। आर्यन ने पिछले साल मई में अपनी सीरीज की शूटिंग पूरी की और अब यह इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसका टीजर भी आ चुका है।

https://www.instagram.com/p/DFnX0A2TqHv/

शाहरुख खान की गुजारिश

इस दौरान शाहरुख ने अपने चाहने वालों से बेटे के लिए ढेर सारा प्यार भी मांगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे है कि, ‘बाकी सभी लोग इसका इतना ख्याल रखते हैं, मैं सिर्फ नाम का मेकर हूं। मेरी बात बहुत सरल है। ये सभी मेकर्स, निर्देशक, लेखक, प्रोडक्शन सब मुझसे बेहतर हैं। मेरे बेटे डायरेक्शन में कदम रख रहे हैं। दुनिया ने जितना प्यार मुझे दिया है, उसका 50 परसेंट भी इन्हें दे दे तो बहुत ज्यादा है।’

https://www.instagram.com/p/DFnWve9zW5i/

 

क्या है आर्यन की The Ba***ds of Bollywood

आर्यन की ये सीरीज बॉलीवुड पर बेस्ड सीरीज है। इसमें एक बाहरी इंसान के बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने की जर्नी को दिखाया जाएगा है। कहा जा रहा है कि इसके छह-एपिसोड होंगे, जिसमें सलमान खान, शाहरुख, रणबीर कपूर, बादशाह और बॉबी देओल के कैमियो करने की भी खबर है।

 

 

 

Share This