Bollywood Baithak: सुपरस्टार रजनीकांत अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ में फुल एक्शन अवतार में नजर आएंगे. रजनीकांत ‘कुली’ की शूटिंग करने के लिए थाईलैंड रवाना हो गए हैं. इस मूवी को मशहूर डायरेक्टर लोकेश कनगराज बना रहे हैं. रजनीकांत ने हाल ही में अपनी आने वाली मूवी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, जिसे सुनकर फैंस खुश हो जाएंगे. रजनीकांत थाईलैंड रवाना होने के लिए चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में ‘कुली’ की शूटिंग को लेकर अपडेट दिया था. रजनीकांत ने बताया कि फिल्म की 70 फीसदी शूटिंग कम्प्लीट हो चुकी है. फिल्म का अगला शेड्यूल 13 जनवरी से शुरू हो गया है, जो 28 जनवरी तक चलेगा. इस बीच रजनीकांत ने राजनीति से संबंधित सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया.

 

రజినీకాంత్ 'కూలీ' టీజర్ అదిరిపోయింది - Mana Telangana

रजनीकांत की ‘कुली’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें तेलुगु स्टार नागार्जुन, कन्नड़ स्टार उपेंद्र, सोबिन शाहिर और सत्यराज जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे. बॉलीवुड स्टार आमिर खान भी इस फिल्म में कैमियो करते हुए दिखेंगे. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इस खबर पर अपनी मुहर नहीं लगाई है. रजनीकांत की फिल्म में श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर भी प्रमुख भूमिका में है.

When is Rajinikanth's 'Coolie' hitting theaters? Director Lokesh Kanagaraj reveals

इस फिल्म ने कई कारणों से लोगों की दिलचस्पी जगाई है. उनमें से एक यह है कि इस फिल्म में सत्यराज और रजनीकांत लगभग 38 साल बाद एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे. दोनों को आखिरी बार सुपरहिट तमिल फिल्म ‘मिस्टर भारत’ में साथ देखा गया था. यह फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी.इस फिल्म में सत्यराज ने रजनीकांत के पिता की भूमिका निभाई थी. दिलचस्प बात यह है कि सत्यराज ने रजनीकांत की कुछ पिछली फिल्मों जैसे ‘एंथिरन’ और ‘शिवाजी’ में एक्टिंग करने के ऑफर्स ठुकरा दिए थे. यह फिल्म इस साल थिएटर्स में दस्तक देगी.

Image

 

बताते चलें कि सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘कुली’ का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है. फिल्म की कहानी सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है. दिलचस्प बात यह है कि निर्देशक लोकेश कनगराज ने खुलासा किया है कि ‘कुली’ एक स्टैंडअलोन फिल्म होगी और यह उनके लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (एलसीयू) का हिस्सा नहीं है.

 

Share This
3 फेशियल आप घर पर आज़मा सकते हैं रील रिफ्रेश: इस सप्ताह देखने के लिए नई फिल्में 8 एक्टर्स के लिए अपना पसंदीदा बॉलीवुड सुपरस्टार का नाम बदला