Terence Lewis Revelation About TV Reality Shows:   बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis) अक्सर अपने डांस के चलते सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। पिछले कुछ समय से उन्हें टीवी के कई रियलिटी शोज को जज के तौर पर देखा गया है। वहीं अब उन्होंने इन शोज को लेकर खुलकर बात की है और वो सब कहा है जिन्हें सुन दर्शक काफी हैरान हो रहे हैं। 

‘हां, यह स्क्रिप्टेड है’

पिंकविला से खास बातचीत में टेरेंस लुईस ने शोज के कई राज खोले हैं। इस इंटरव्यू में कोरियोग्राफर को एक तस्वीर दिखाई गई थी जिसमें वह दीपिका पादुकोण के साथ नजर आ रहे हैं, जिसे देख वो बोले- ‘ये हमारी इच्छाएं नहीं होती है। बहुत से लोग सोचते हैं कि हम डांस करना चाहते हैं लेकिन हमें एक मोमेंट बनाने के लिए कहा जाता है (हंसते हुए)।

 

इसलिए जब आप कहते हैं ‘चीजें स्क्रिप्टेड होती हैं।’ हां, यह स्क्रिप्टेड है। मेहमानों और कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत स्क्रिप्टेड होती है। डांस स्क्रिप्टेड नहीं है। डिसीजन स्क्रिप्टेड नहीं है। यह ईमानदार और सच है। टैलेंट स्क्रिप्टेड नहीं है और कमेंट्स स्क्रिप्टेड नहीं हैं, लेकिन बाकी जो टेलीविजन पर अच्छा लगेगा और यह एक प्रोमो बनाएगा वो सब करवाया जाता है।’

टेरेंस लुईस ने खोली रियलिटी शोज की पोल

टेरेंस यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि शो के दौरान उन्हें स्टेज पर एक बड़ा मोमेंट क्रिएट करने के लिए कहा गया था और इसलिए उन्होंने दीपिका को चुना। टेरेंस ने बताया कि कैसे दीपिका डांस के बारे में नहीं जानती थीं और उन्हें मौके पर ही ये करना पड़ा। उन्होंने बताया कि उन्हें कैसे तैयार रहना और रिहर्सल करना पसंद है। टेरेंस ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘टेलीविजन माफ नहीं करता। इसके लिए समय और बजट नहीं है। उन्होंने इंडियाज बेस्ट डांसर की क्रिएटिविटी के बारे में बताया और कहा कि वो टीआरपी के लिए सीन क्रिएट करते हैं।

 

 

 

 

 

 

Share This