बाहर से कुछ ऐसा दिखता है Shah Rukh Khan का नया घर, मन्नत के मुकाबले तो नहीं है

बाहर से कुछ ऐसा दिखता है Shah Rukh Khan का नया घर, मन्नत के मुकाबले तो नहीं है

Shah Rukh Khan New House Video: शाह रुख खान इन दिनों अपनी IPL टीम टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ ट्रेलर करते नजर आ रहे हैं। अभिनेता हर मैच में कोलकाता को चियर करने पहुंच ही जाते हैं। एक तरह जहां किंग खान IPL में काफी बिजी नजर आ रहे हैं।

तो वहीं दूसरी तरफ अभिनेता ने अपना सपनों के घर मन्नत को छोड़ दिया है और मुंबई में अब किसी नई जगह शिफ्ट हो चुके हैं। मंगलवार को अभिनेता के नए घर की वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देख फैंस के मन में कई सवाल भी आ रहे हैं। चलिए आपको भी दिखाते हैं शाह रुख और गौरी खान  (Shah Rukh Khan New House) का नया आशियाना कैसा है।

शाह रुख खान का नया घर

शाह रुख खान (Shah Rukh Khan House) कई सालों से अपने परिवार के साथ मन्नत में रह रहे थे। इस घर को उनकी पत्नी गौरी खान ने अपने हाथों से सजाया था, जिसकी कीमत 200 करोड़ से भी ज्यादा की है, लेकिन हाल-फिलहाल में शाहरुख ने मन्नत छोड़ दिया है और वे नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। शाह रुख के नए घर की पहली झलक भी आ गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

शाहरुख का नया आशियाना पाली हिल, खार इलाके में स्थित है। इस बिल्डिंग का नाम  पूजा कासा (Puja Casa) है। जो एक प्रीमियम रेजिडेंशियल बिल्डिंग में है। यह इमारत 15 मंजिलों और एक सर्विस फ्लोर वाली है। शाहरुख ने इसमें दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं, जो पहली, दूसरी, सातवीं और आठवीं मंजिल पर स्थित हैं।

मुंबई का पॉश इलाका पाली हिल

पाली हिल एक पॉश इलाका है, जहां कई बॉलीवुड सितारे और हस्तियां रहती हैं। यह मन्नत से लगभग 3 किमी की दूरी पर है और कार से 10-20 मिनट में पहुंचा जा सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो शाह रुख ने ये अपार्टमेंट 36 महीने (3 साल) की लीज पर लिया हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, किराया लगभग 24 लाख रुपये प्रति माह है, जिसका कुल अनुबंध मूल्य 8.67 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

 

नए पड़ोसी कौन 

यह अपार्टमेंट बॉलीवुड के भगनानी परिवार का है,  जिसमें फिल्म निर्माता वाशु भगनानी, उनके बेटे जैकी भगनानी, और बेटी दीपशिखा देशमुख शामिल हैं। शाह रुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इनके साथ लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट साइन किया है।

नए घर में शाह रुख के पड़ोसी जैकी भगनानी और उनकी पत्नी रकुल प्रीत सिंह होंगे, जो उसी बिल्डिंग में रहते हैं। पाली हिल में अन्य बॉलीवुड सितारों और क्रिकेटरों के घर भी हैं।