
अरे ये क्या… कानूनी पचड़े में फंसी Malaika Arora, सैफ अली खान का नाम भी आया सामने
Saif Ali Khan Hotel Brawl Case: मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी फिटनेस और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। आज तक अभिनेत्री को किसी कानूनी पचड़े में पड़ते नहीं देखा होगा, लेकिन इस अदाकारा ऐसे की किसी एक पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं। मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है। आइए जानते है क्या है ये पूरा मामला।
क्या है मलाइका का ये मामला
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का ये मामला सीधे सीधे उनसे नहीं जुड़ा है, बल्कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से जुड़ा है। साल 2012 में सैफ अली खान पर एक एनआरआई बिजनेसमैन के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। इस घटना के समय मलाइका अरोड़ा भी वहां पर मौजूद थीं लेकिन गवाह के तौर पर कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं थी।
5,000 रुपये का जमानती वारंट
इस मामले की सुनवाई पिछले साल शुरू हुई थी। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Case) को गवाह के तौर पर लिस्ट किया गया है, क्योंकि वो 21 फरवरी 2012 को रेस्टोरेंट में डिनर करने वाले ग्रुप के साथ मौजूद थीं। अमृता ने बताया कि खान, शकील, अमरोही, करीना, करिश्मा कपूर, मलाइका, डिजाइनर विक्रम फड़नीस और अन्य लोगों ने रेस्टोरेंट में डिनर करने का फैसला किया था।
सैफ अली खान ने की थी मारपीट
यह मामला कोलाबा पुलिस स्टेशन में दर्ज है। पुलिस ने बताया कि बिजनेसमैन इकबाल मीर शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी। सैफ ने इकबाल मीर शर्मा को धमकी दी और उनकी नाक पर मुक्का मार दिया, जिससे उनकी नाक पर चोट आई। इकबाल ने ये भी आरोप लगाया कि सैफ और उनके दोस्तों ने उनके ससुर रमन पटेल को भी पीटा। वहीं सैफ ने इस मामले में कहा था कि उनके साथ मौजूद लेडीज के साथ बदतमीजी हुई। उसके बाद ये सारा मामला आगे बढ़ा था।
29 अप्रैल को होगी सुनवाई
15 फरवरी को मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था, लेकिन वो अदालत में पेश नहीं हुईं जिसके बाद ये वारंट सोमवार को दोबारा जारी किया गया है।