Aamir Khan ने दोस्त शिखर धवन संग की मुलाकात, गर्लफ्रेंड संग शेयर की खास तस्वीर

Aamir Khan ने दोस्त शिखर धवन संग की मुलाकात, गर्लफ्रेंड संग शेयर की खास तस्वीर

Shikhar Dhawan And Sophie Shine:  फिल्मी सितारों और क्रिकेटर्स को इन दिनों नया मिल रहा है। बीते दिनों आमिर खान (Aamir Khan)  अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में रहे तो वहीं अब तलाकशुदा क्रिकेटर शिखर धवन  (Shikhar Dhawan) भी इन दिनों प्यार में है। काफी समय तक दोनों ने अपने प्यार को छुपाया, लेकिन वक्त के साथ-साथ अब दोनों ने ही अपनी गर्लफ्रेंड को मीडिया के सामने लेकर आए। अब दोनों ने अपनी गर्लफ्रेंड को एक-दूसरे से मिलवाया है, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सोफी शाइन ने साझा की तस्वीर

आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट ने क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी कथित गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से मुलाकात की और साथ में एक शाम भी बिताई। इस दौरान आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी इनके साथ नजर आए। इसकी झलक सोफी शाइन ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। इस तस्वीर में पांचों एक साथ कैमरे के सामने खड़े पोज देते नजर आ रहे हैं। सोफी ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ‘खूबसूरत शाम।’

एक साल से आमिर की डेटिंग

बीते दिनों आमिर खान ने कंफर्म किया कि वो पिछले 1 साल से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं, लेकिन वो पिछले 25 सालों से उन्हें जानते हैं।  2 साल पहले दोनों की एक बार फिर मुलाकात हुई और एक-दूसरे ने डेटिंग की। बात करें गौरी के करियर की तो वह आमिर की प्रोडक्शन कंपनी में ही काम करती हैं। वह पहले से तलाकशुदा और एक बच्चे की मां हैं।

दो बार तलाक ले चुके हैं आमिर

बता दें, आमिर खान दो बार शादी की है। पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में हुई थी और दोनों ने 2002 में तलाक ले लिया था। रीना से उन्हें दो बच्चे हैं। फिर 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी की जिनसे उनका एक बेटा है। किरण और आमिर ने 2021 में तलाक ले लिया था।

 

 

 

Aamir Khan ने पैपराजी के साथ मनाया 60वां जन्मदिन,  फैंस को दिया ये खास तोहफा

Aamir Khan ने पैपराजी के साथ मनाया 60वां जन्मदिन, फैंस को दिया ये खास तोहफा

Aamir Khan 60th Birthday:  बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान (Aamir Khan) 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। ऐसे में एक दिन पहले यानी 13 मार्च को अभिनेता (Aamir Khan Birthday) ने सभी फोटोग्राफर्स के साथ अपना जन्मदिन मनाया, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

60 साल के हुए आमिर खान

आमिर खान (Aamir Khan) 14 मार्च के 60 साल के होने वाले हैं। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से इंडस्ट्री में अभिनेता का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जा रहा है और ये सेलिब्रेशन अभी कुछ और दिन चलने वाला है। बीती रात बुधवार को यानी 12 मार्च को आमिर खान के घर शाहरुख और सलमान पहुंचे थे। वहीं 13 मार्च को आमिर खान ने पैपराजी के साथ मिलकर अपना बर्थडे केक कट किया।

एक्टर ने खिलाया केक

वीडियो में देख सकते है कि अभिनेता ने वहां मौजूद सभी पैपराजी को अपने हाथ से केक काटकर खिलाया। इस वीडियो पर उनके चाहने वाले उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

एक्टर ने फैंस को दिया खास तोहफा

बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan 60th Birthday) के 60वें बर्थडे पर उनकी पुरानी 22 फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी। जो 14 मार्च से लेकर 27 मार्च 2025 तक PVR और INOX पर रिलीज होगी। इसमें लगान,  दंगल,  3 ईडियट्स, गजनी,  हम हैं राही प्यार के, राजा हिंदुस्तानी, अंदाज अपना अपना, पीके, धूम 3, गुलाम, रंग दे बसंती, कयामत से कयामत तक, जो जीता वही सिकंदर, सीक्रेट सुपरस्टार और सरफरोश जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

आमिर खान की आने वाली फिल्म

आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ‘सितारे जमीन पर’ पर नजर आएंगे।  जो साल 2007 में आई ‘तारे जमीन पर’ की सीक्वल है।