Arijit Singh ने परिवार के बिजनेस में बढ़ाया हाथ, आम लोगों के लिए खोला बेहद सस्ता होटल

Arijit Singh ने परिवार के बिजनेस में बढ़ाया हाथ, आम लोगों के लिए खोला बेहद सस्ता होटल

Arijit Singh Hotel: अरिजीत सिंह जो अपनी मधुर आवाज और सादगी के लिए जाने जाते हैं। सिंगर इन दिनों एक खास वजह से चर्चा में है। दरअसल, उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में जियागंज में एक रेस्तरां शुरू किया है, जिसका नाम ‘हेशेल’ है।

यह कोई नया होटल या रेस्तरां (arijit singh hotel heshel)  नहीं है, बल्कि यह उनके परिवार का पुराना पारिवारिक व्यवसाय है, जिसे उनके पिता गुरदयाल सिंह लंबे समय से चला रहे हैं। अरिजीत अब इस रेस्तरां की देखभाल में सक्रिय रूप से शामिल हैं। इस रेस्तरां की खासियत यह है कि यहां बेहद किफायती दामों पर स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना मिलता है।

अरिजीत सिंह का होटल

अरिजीत (Arijit Singh Hotel) के बारे में हर कोई जानता है कि वो कई भलाई के काम भी करते हैं और हाल ही में अपना होटल खोलकर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि एक आदमी इस रेस्टोरेंट में मात्र 40 रुपये में पेट भर खाना खा सकता है। बता दें, इस रेस्तरां का मुख्य उद्देश्य कमाई करना नहीं, बल्कि आम लोगों को सस्ते दामों पर पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराना है। यह समाजसेवा और इंसानियत की भावना को दर्शाता है।

 


पोस्टपोन किया कॉन्सर्ट

बता दें, भारत और पाक के तनाव के चलते सिंगर ने बीते दिनों अपना अबू धाबी में होने वाले लाइव कॉन्सर्ट को कुछ समय के लिए रोक दिया। यह शो 9 मई को यास द्वीप के एतिहाद एरिना में होने वाला था। इस दौरान सिंगर ने सभी लोगों के पैसे लौटाने का भी वादा किया।

सिंगर की टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा था- ‘हम आयोजकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी. सभी खरीदे गए टिकट नई तारीख तक वैध रहेंगे, या आप 12 मई 2025 (सोमवार) से शुरू होने वाले सात दिन के भीतर पैसे वापस लेने का विकल्प भी चुन सकते हैं. आपके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. हम जल्द ही आपके साथ कभी न भूलने वाली यादें बनाने के लिए तैयार हैं।