by aditi | Apr 9, 2025 | ट्रेंडिंग
RJ Mahvash-Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र सिंह चहल (Yuzvendra Chahal) का बीते दिनों धनश्री वर्मा से तलाक हुआ। तलाक के बाद चहल का नाम बड़ी ही तेजी से मुंबई की आरजे महवश संग जुड़ता नजर आ रहा है। कहा जा रहा हर कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है। अब हाल ही में महवश ने इन अफवाहों को एक बार फिर से हवा दी है। आरजे ने कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र संग फोटो शेयर की है और खास नोट भी लिखा है, जिसपर फैंस तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं।
IPL में युजवेंद्र को सपोर्ट कर रही हैं महवश
वहीं बीते दिन महवश (RJ Mahvash) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चहल की टीम पंजाब किंग्स को चियर करती नजर आईं। उन्होंने स्टेडियम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह रूमर्ड बॉयफ्रेंड चहल के साथ भी पोज देती नजर आ रही हैं। मंगलवार को मैच के दौरान महवश स्टेडियम में काफी एक्साइटेड नजर आईं। साझा की गई तस्वीरों मेंआरजे महवश ने कैप्शन में लिखा, “ कोई अपने लोगों को हर अच्छे-बुरे समय में सपोर्ट देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सभी यहां पर आपके लिए हैं।
आरजे महवश (RJ Mahvash) ने अपने इंस्टा स्टोरी पर भी एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है इस साल पंजाब किंग्स को सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि दोस्ती हम तमीज से निभाते हैं भाई, इस के साथ उन्होंने बैकग्राउंड में एक गाना लगाया है तू मेरे हुक्म का इक्का, तू ही मेरी क्रिकेट का छक्का।
फैंस बोले भाभी 2 मिल गई
वहीं आरजे महवश की इस पोस्ट पर यूजर भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ” भाभी 2 मिल गई भाई लोग। दूसरे यूजर ने लिखा, ” भाभी 2। वहीं एक अन्य ने लिखा, ” ‘अब तो कंफर्म हो गया है।
रिश्ते में खा चुकी हैं धोखा
हाल ही में एक पॉडकास्ट में महवश ने अपनी पर्नसल लाइफ से पर्दा उठाया था। उन्होंने बताया कि वे पहले किसी के साथ रिश्ते में थीं, लेकिन कई बार उस व्यक्ति ने उनके साथ चीटिंग, विश्वासघात किया था। तीन बार उसने धोखा दिया। इससे उनके ऊपर नेगेटिव असर हुआ। वे काफी टूट गई थीं। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि जब वह 19 साल की थी तो उनकी सगाई हो गई थी। हालांकि, ये सगाई 2 साल बाद टूट गई थी।
by aditi | Mar 25, 2025 | ट्रेंडिंग
Yuzvendra Chahal New Relationship: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भले की क्रिकेट के मैदान में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वह खबरों में सबसे आगे हैं। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का 20 मार्च 2025 को कानूनी तौर पर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से तलाक हो गया है। इस कपल को लेकर साल 2024 में खबर थी कि दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।
हालांकि, वक्त के साथ-साथ खबर का भी सच सामने आया। इस बीच क्रिकेटर का नाम नई लड़की के साथ भी जुड़ता नजर आया, जिसका नाम है आरजे महवश (Rj Mahvash)। कहा जा रहा है कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं। हालांकि, इन खबरों पर आरजे ने सोशल मीडिया पर चुप्पी भी तोड़ी थी, लेकिन अब एक बार दोनों के प्यार की खबर उड़ी है।
आरजे महवश को डेट कर रहे हैं युजवेंद्र
हाल ही में स्टेडियम में युजवेंद्र आरजे महवश को साथ स्पॉट किया गया था। उसके बाद से उनकी डेटिंग की खबरें और ज्यादा आ रही हैं। इतना ही नहीं आरजे ने भी युजवेंद्र संग अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं। अब एक क्रिकेटर का वीडियो इनके रिलेशनशिप को लेकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ-साफ कहा जा रहा है कि दोनों एक रिश्ते में हैं।

हार्दिक पांड्या ने बोला सच !
रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का एक एआई जनरेटिड वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वो युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। बता दें ये वीडियो पूरी तरह से फेक है। इसे देखने के बाद लोग कमेंट बॉक्स में भी इसे एआई जनरेटिड बता रहे हैं। इस वीडियो में वह कह रहे है कि, ‘मैंने उसे स्ट्रगल करते देखा है, इसलिए मेरे लिए यह बहुत जरुरी था कि मैं उस मुकाम पर पहुंचूं जहां मैं वास्तव में किसी ऐसे व्यक्ति के पास जाना चाहता था।

कोई ऐसा व्यक्ति जो समझ सके कि कौन ऐसी ही स्थिति से गुजरा है, लेकिन अब उसे फिर से मुस्कुराते हुए देखना अच्छा लगता है। महा ने उसकी जिंदगी में पॉजिटिविटी ला दी है। वो खुशियों का हकदार है। बहुत संतुष्ट और खुश रहो और अगर महा उसके लिए वो कारण है तो मैं अपने भाई के लिए खुश हूं। बात बस इतनी है कि मैं हमेशा आधा गिलास भरा हुआ और आधा गिलास खाली देखता हूं।
by aditi | Jan 8, 2025 | ट्रेंडिंग, बॉलीवुड
Bollywood Baithak: फिल्मी जगत में शादी के साथ-साथ तलाक की भी कई खबरें सामने आ रही हैं। इन दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का रिश्ता काफी सुर्खियों में हैं।
धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी
अब इन खबरों पर डांसर धनश्री वर्मा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा है- ‘पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे हैं। जो बात सच में परेशान करने वाली है, वो है बेसेलेस राइटिंग्स, फैक्ट चेक से रहित और नफरत फैलाने वाले फेसलेस ट्रोल्स जिन्होंने मेरे कैरेक्टर को खराब किया। मैंने अपना नाम और ईमानदारी बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की है। मेरी खामोशी कमजोरी की निशानी नहीं, लेकिन ताकत की है।

धनश्री यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे लिखा- ‘नेगेटिविटी ऑनलाइन आसानी से फैलती है, दूसरों की सक्सेस के लिए हिम्मत और करुणा की जरूरत होती है। मैं अपनी सच्चाई पर ध्यान देना चाहती हूं और अपनी वैल्यूज पर कायम रहते हुए आगे बढ़ना चुनती हूं। सफाई देने की जरूरत के बिना सच सीधा खड़ा रहता है. ओम नम शिवाय।
एक-दूसरे को किया अनफॉलो
बता दें तलका की खबरों के बीच दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया हुआ है, जिसके बाद से इन अफवाहों ने तूल पकड़ लिया है। तलाक की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर लोग धनश्री पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के भी आरोप लगा रहे थे। उनका नाम कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ जोड़ा जा रहा था। हालांकि उन्होंने तलाक की खबरों में सच्चाई होने या ना होने को लेकर कोई बात नहीं की है।