Priyanka Deshpande ने रचाई दूसरी शादी, सोशल मीडिया पर पति संग शेयर की तस्वीरें

Priyanka Deshpande ने रचाई दूसरी शादी, सोशल मीडिया पर पति संग शेयर की तस्वीरें

Priyanka Deshpande 2nd Wedding: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में लगातार सेलेब्स एक के बाद एक गुड न्यूज शेयर करते नजर आ रहे हैं। बुधवार की सुबह जहां पलक पुरसवानी ने सगाई की और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatgeने अपने बच्चे की खबर फैंस को दी तो वहीं अब तमिल इंडस्ट्री में भी एक खबर सामने आई है। तमिल टेलीविजन प्रेजेंटर और एक्ट्रेस और प्रियंका देशपांडे (Priyanka Deshpande)  ने दूसरी शादी की है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। जो काफी वायरल हो रही है।

कौन है प्रियंका देशपांडे का पति 

प्रियंका देशपांडे (Priyanka Deshpande) को फिर से प्यार मिल गया है और उन्होंने एक निजी समारोह में शादी रचाई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में वासी के साथ अपनी दूसरी शादी का खुलासा करते हुए खुशखबरी साझा की। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लिखा, “16.04.2025 जीवन अपडेट: इस एक के साथ सूर्यास्त का पीछा करने जा रही हूं।

रिपोट्स के मुताबिक प्रियंका (Priyanka And Wasi Wedding) के दूसरे पति का नाम वासी है, लेकिन वासी के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी चेन्नई में हुई, लेकिन वासी के बारे में ज़्यादा निजी जानकारी अभी तक सार्वजनिक रूप से साझा नहीं की गई है।

साड़ी में खूबसूरत लगी प्रियंका 

इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी। इसी के साथ मैचिंग की ज्वेलरी भी पहनी। तो वहीं वासी ने अपनी लेडी लव के साथ ट्वविनिंग करते हुए गोल्डन कलर का कुर्ता पजामा पहने, जिसमें काफी हैंडसम लग रहे हैं। फोटो में प्रियंका की मां और भाई के साथ खुशी से पोज देते नजर आ रहे हैं।

प्रियंका देशपांडे की पहली शादी

प्रियंका देशपांडे ने साल 2016 में पहली शादी प्रवीण कुमार से की थी, जो सुपर सिंगर शो के सहायक निर्देशक (assistant director) हैं। इस शादी की घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर की थी। हालांकि, दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और  2022 में खबर आई की दोनों की शादी में बहुत सी परेशानियां हो रही है। इसके दोनों का तलाक हो गया। 

प्रियंका देशपांडे का करियर 

प्रियंका देशपांडे (Priyanka Deshpande Marriage) दक्षिण भारत में सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाली और सबसे ज़्यादा पहचानी जाने वाली टीवी एंकर हैं। उन्होंने स्टार विजय, सन टीवी, ज़ी तमिल, चुट्टी टीवी और सन म्यूज़िक जैसे बड़े चैनलों के साथ काम किया है। उनके कुछ सबसे मशहूर शो में शामिल हैं।

 

होस्टिंग के अलावा, प्रियंका ने राणी अट्टम (2015) और उन्नोडु वाज़ंथल वरमल्लावा (2016) जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने रियलिटी टेलीविजन में भी अपनी छाप छोड़ी, कमल हासन द्वारा आयोजित बिग बॉस तमिल सीजन 5 में उपविजेता रहीं और कोमाली सीजन 5 के साथ कूकू जीतीं।