Kristen Stewart Wedding: ‘ट्वाइलाइट’ फेम क्रिस्टन स्टीवर्ट ने गर्लफ्रेंड डायलन मेयेर से की शादी, 6 साल से कर रही थीं डेटिंग

Kristen Stewart Wedding: ‘ट्वाइलाइट’ फेम क्रिस्टन स्टीवर्ट ने गर्लफ्रेंड डायलन मेयेर से की शादी, 6 साल से कर रही थीं डेटिंग

Kristen Stewart Wedding: हॉलीवुड फिल्म ‘ट्वाइलाइट सागा’ फेमस एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट (Kristen Stewart) ने शादी कर ली है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड डायलन मेयेर को अपना जीवन साथी बनाया है। डायलन एक एक्ट्रेस और लेखक हैं। पहली बार ये दोनों साल 2013 में एक फिल्म के सेट पर मिले थे। इसके बाद दोनों छह साल तक नहीं मिले। वहीं साल 2019 में दोनों की एक पार्टी में मुलाकात हुई थी।

बाइसेक्सुअल है क्रिस्टन स्टीवर्ट

‘ट्वाइलाइट’ स्टार ने लॉस एंजिल्स में एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड के साथ शादी की। क्रिस्टन ने तीन साल पहले डायलन के साथ सगाई की थी। मालूम हो कि क्रिस्टन ने कई साल पहले बाइसेक्सुअल होने का ऐलान किया था, जिसके चलते सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई थी।

अभिनेत्री और उनके मंगेतर डायलन मेयर ने 20 अप्रैल 2025 को स्टीवर्ट के लॉस एंजिल्स स्थित घर में एक निजी समारोह में शादी की। इस दौरान उनके करीबी लोग मौजूद रहे। पोर्टल ने शादी की फोटोज पब्लिश की हैं।

साल 2019 से कर रहे हैं डेट

क्रिस्टन और डायलन साल 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई। दोनों के बीच दोस्ती शुरू हुई और फिर दोनों ने एक दूसरे को डेट करने का फैसला किया। साल 2021 में इन दिनों ने सगाई कर सभी को हैरान कर दिया था।

क्रिस्टन इन सेलेब्स को भी कर चुकी हैं डेट

डायलन से पहले क्रिस्टन ने सुपर मॉडल स्टेला मैक्सवेल और रॉबर्ट पैटिनसन को भी डेट किया था। रॉबर्ट और क्रिस्टन की जोड़ी को लोग बेहद पसंद करते थे। दोनों फिल्म ट्वाइलाइट फिल्म के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल पाया।

कौन है डायलन मेयेर

डायलन एक एक्ट्रेस और लेखक हैं। वह ‘मोक्सी’, ‘रॉक बॉटम’ और ‘मिस 2059’ जैसी फिल्मों के लिए फेमस हैं। क्रिस्टन स्टीवर्ट ने अपने करियर की शुरुआत हैरी पॉटर फिल्म से की थी। इसके बाद वह द ट्वाइलाइट सागा, पैनिक रूम, ज़थुरा , इन द लैंड ऑफ वुमन, द मेसेंजर्स, एडवेंचरलैंड और द रनवेज़ जैसी कई फिल्में शामिल हैं।