
IND-PAK Conflict: आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने दो देशों की जंग के बीच उठाया ये कदम, जानें क्यों
IND-PAK Conflict: इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर जंग छिड़ी हुई है। दोनों देशों के बीच रात भर हमले हो रहे हैं। हालांकि, इसकी शुरुआत हमेशा की तरह पाकिस्तान ने की है और भारत इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है, जिसका नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ रखा है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग शांति की मांग कर रहे हैं। इस बीच अभिनेत्री सोनी राजदान ने भी शांति की अपील की है और इससे जुड़ी एक पिटीशन साइन भी की है।
सोनी राजदान ने क्या कदम उठाया?
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को रोकें। वहीं एक्ट्रेस ने कैप्शन के जरिए बताया कि यह शांति स्थापित के लिए है, जिस पिटीशन पर हस्ताक्षर करें, जिसका लिंक बायो में है।
View this post on Instagram
क्या है इस पिटीशन का उद्देश्य
याचिका का मुख्य उद्देश्य है दोनों देशों के बीच तनाव को रोकना, जिसके लिए कई याचिकाकर्ता हस्ताक्षर कर चुके हैं। अभी तक इस पर 4431 हस्ताक्षर आ चुके हैं। हालांकि, इस पोस्ट पर लोग कमेंट नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि एक्ट्रेस ने कमेंट सेक्शन बंद किए हुए हैं।
सोनी राजदान का करियर
उन्होंने 1981 में फिल्म ’36 चौरंगी लेन’ से डेब्यू किया, जो अपने समय की चर्चित फिल्मों में से एक रही थी। इसके बाद उन्होंने सारांश (1984), मंडी, मंडी मर्डर केस, राज, नाम और नजर जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया।