
Salman Khan की सिकंदर का पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम
Sikandar Box Office Collection Day 5: गुरुवार 3 अप्रैल को सलमान खान (Salman Khan Sikandar) की फिल्म सिकंदर को रिलीज हुए पूरे पांच दिन हो चुके हैं। इस मूवी में भाईजान के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं। फैंस को ये जोड़ी तो पसंद आ रही है, लेकिन इस बार अभिनेता अपने चाहने वालों का दिल जीतने में असफल साबित होते जा रहे हैं। ये हम नहीं बल्कि उनकी मूवी का कलेक्शन बोल रहा है। भाईजान की फिल्म जहां 5 दिनों में 100 से 150 करोड़ का आंकड़ा पार करती थी। वहीं सिकंदर इस रेस में काफी पीछे नजर आ रही है।
सिकंदर की पांचवे दिन की कमाई
सलमान खान (Salman Khan Film) ने फैंस को उनकी सिकंदर से बेहद उम्मीद थी कि उनकी यह फिल्म सुपरहिट साबित होगी, लेकिन अब लग रहा है कि साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की फिल्म पर नकारात्मक प्रतिक्रियाओं मिलने के बाद फिल्म को टिके रहने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सैकनिल्क के मुताबिक, इसने भारत में बॉक्स ऑफिस पर अब तक ₹89.32 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। गुरुवार को फिल्म ने लगभग ₹5.07 करोड़ की कमाई की।
क्या मिलेगा वीकेंड का फायदा
इन पांच दिनों में सलमान (Salman Khan) को ज्यादा फायदा तो नहीं मिला है, लेकिन देखना यह होगा कि फिल्म अपने एक हफ्ते में कितना कलेक्शन करती है। सिकंदर मेकर्स को उम्मीद है कि आने वाले शुक्रवार-शनिवार के कलेक्शन में कुछ फायदा हो सकता है।
जब डायरेक्टर ने कहीं थी ये बात
ए आर मुरुगादोस (Salman Khan Sikandar) ने फिल्म की रिलीज से पहले प्रेस से बात की और संकेत दिया कि फिल्म बनाते समय उन्होंने स्क्रिप्ट पर 100% ध्यान नहीं दिया। उन्होंने पीटीआई से कहा, “जब आप सुपरस्टार्स के साथ काम कर रहे होते हैं, तो आप स्क्रिप्ट के प्रति 100 प्रतिशत सच्चे नहीं हो सकते। हम एक निर्देशक के रूप में 100 प्रतिशत सच्चे नहीं रह सकते। हमें फैंस को संतुष्ट करना होगा और उनके बारे में सोचना होगा।