
Salman Khan की ईदी फैंस को नहीं आई पसंद, सूखा रहा सिकंदर का ओपनिंग डे!
Sikandar Office Collection Day 1: सलमान खान (Salman khan) की इस साल की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar ) आज यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। भाईजान ने हमेशा की तरह अपने ईद (Eid) के त्योहार पर फैंस का ईदी (Eidi) में फिल्म सिकंदर दी, जिसका बज पिछले काफी समय से लोगों के बीच बना हुआ था।
साल 2025 में ये सलमान खान की पहली फिल्म है जो रिलीज हुई है। सिनेमाघरों के बाहर लाइने लगने लगीं और लोग भाईजान की एंट्री पर जमकर तालियां बजा रहे थे। वहीं अब रात होते होते कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं कि पहले दिन सिकंदर ने कितनी कमाई की।
सिकंदर का ओपनिंग डे कितना
सिकंदर ( Film Sikandar) ने रिलीज से पहले ही करोंड़ों में कमाई कर ली थी। फिल्म की एडवांस बुकिंग (Sikandar Advance Booking) को देखकर अनुमान लग गया था कि पहले दिन कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं। सैकनिल्क के अनुसार ‘सिकंदर’ ने आज पहले दिन 26.48 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो उम्मीद के मुकाबले काफी कम है। इस डेटा में रात 10 बजे तक की एडवांस बुकिंग शामिल है। हालांकि ये आंकड़े बदल भी सकते हैं।
छावा से भी पीछे सिकंदर
बता दें, सलमान खान (Salman khan) की फिल्म विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की हालिया रिलीज फिल्म छावा (Chhaava) से भी पीछे है, जिसने अपने पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की थी। छावा का क्रेज लोगों के बीच अभी तक चल रहा है। पिछले एक महीने से छावा सिनेमाघरों में लगी हुई है।
अपना ही रिकोर्ड नहीं तोड़ पाए भाईजान
अगर बात सलमान की पिछली फिल्मों की करें तो सिकंदर वहां तक भी नहीं पहुंच पाई है। साल 2016 में रिलीज़ हुई सुल्तान ने पहले दिन ₹36.54 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, 2023 में रिलीज़ हुई टाइगर 3 ने पहले दिन ₹53.3 करोड़ की शानदार कमाई की थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सिकंदर ने अपने पहले दिन 20.95 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी हासिल की। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।