
Sharmila Tagore को पसंद नहीं आई पोते की फिल्म नादानियां, दो शब्दों में कर डाली बुराई
Sharmila Tagore: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने फिल्म दुनिया में कदम रख दिया है। इस साल मार्च में उन्होंने ओटीटी फिल्म ‘नादानियां’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। फिल्म में इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan Film) के साथ बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी नजर आई थीं।
फिल्म का जिस तरह प्रमोशन किया गया था। फैंस को ये फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। फिल्म की नापसंद लिस्ट में इब्राहिम की दादी भी शामिल है। जी हां एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने भी ‘नादानियां’ की बुराई की है।
क्या बोली शर्मिला टैगोर
शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने ‘आनंद बाजार पत्रिका डॉट कॉम’ को दिए इंटरव्यू में अपने बड़े पोते इब्राहिम अली खान और पोती सारा अली खान (Sara Ali Khan) के करियर पर बात की और कहा कि उन्हें दोनों पर गर्व है। उन्होंने कहा, ‘सारा और इब्राहिम दोनों ही कमाल का काम कर रहे हैं। इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘नादानियां’ अच्छी नहीं थी, लेकिन फिर भी वह बहुत हैंडसम लग रहे हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो पिक्चर बहुत अच्छी नहीं है। आखिरकार, पिक्चर अच्छी होनी ही चाहिए।’
शर्मिला ने पोती की तारीफ की
शर्मिला ने सारा को लेकर कहा कि, ‘सारा एक अच्छी एक्ट्रेस हैं। वह बहुत मेहनत करती हैं और बहुत कुछ करने में सक्षम हैं। वह यह भी हासिल करेंगी।’
शर्मिला टैगोर को हुआ था कैंसर
बता दें, एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) कैंसर से जंग लड़ रही रही थी। इसका खुलासा उनकी बेटी सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने किया था। उन्होंने बताया कि उनकी मां को कैंसर का पता स्टेज जीरो में चला था, जिससे अर्ली और इफेक्टिव एक्शन हो सका। सोहा के मुताबिक, शर्मिला को कीमोथेरेपी की जरूर नहीं थी। कैंसरग्रस्त टिशू को ऑपरेशन के जरिए हटा दिया गया था और वो पूरी तरह से ठीक है।