
Saif Ali Khan की फिल्म Adipurush देख Taimur Ali Khan का ऐसा था रिएक्शन, एक्टर ने किया खुलासा
Taimur Ali Khan Reaction Adipurush: साल 2023 में ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज हुई थी, जिसको लेकर डायरेक्टर को काफी उम्मीद थी, लेकिन ये मूवी पर्दे पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। इस मूवी में रावण का किरदार अभिनेता सैफ अली खान ने निभाया था, जिसकी हर किसी ने आलोचना की थी। अब एक्टर का किरदार और ये फिल्म एक बार फिर चर्चा में है।
तैमूर अली खान ने देखी ‘आदिपुरुष’
दरअसल, नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर सैफ अली खान और जयदीप अहलावत’ नजर आए। दोनों के बीच मजेदार बातें हुईं। इन्हें हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द ज्वेल थीफ’ में देखा गया था। खैर। बातचीत के दौरान ‘पाताल लोक’ एक्टर ने पटौदी के नवाब से सवाल किया कि क्या उनके बच्चे उनकी फिल्में देखते हैं तो सैफ ने बहुत ही इंट्रस्टिंट जवाब दिया।
सैफ ने मांगी माफी
दरअसल, सैफ अली खान का ये फिल्म उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान ने देखी। बाकि लोगों की तरफ तैमूर को भी अपने पिता की ये मूवी पसंद नहीं आई, जिसके चलते अभिनेता को अपने बेटे से अतं मे माफी तक मांगनी पड़ी। ये सब एक्टर ने खुद बताया है।
सैफ अली खान ने हसंते हुए बताया, ‘मैंने तैूमर को हाल ही में आदिपुरुष दिखाई। फिर थोड़ी देर के बाद, उसने मेरी तरफ अजीब तरह से देखा। मैंने उससे कहा- हां सॉरी। फिर तैमूर ने भी कहा- इट्स ओके। उसने मुझे माफ कर दिया।’
‘आदिपुरुष’ का बजट-कलेक्शन
ओम राउत के निर्देशन में बनी ‘आदिपुरुष’ का बजट लगभग 700 करोड़ का था। इसने फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 392.70 करोड़ रुपये दुनियाभर में कमाए थे और भारत में इसने 287.97 करोड़ की कमाई की थी।