by aditi | May 22, 2025 | टीवी
Saba Ibrahim Baby Boy: टीवी इंडस्ट्री के इब्राहिम परिवार में एक साथ सुख और दुख देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ जहां एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ट्यूमर जैसी बीमारी से गुजर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ उनकी ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम मां बन गई हैं। ये गुड न्यूज सबा के पति सनी ने सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग पर फैंस के साथ शेयर की है। घर में बड़ी मन्नतों से गूंजी किलकारियों से दादी से लेकर नानी तक सब बेहद खुश हैं।
पापा बन खुशी से झूमे सनी
सनी ने अपने ब्लॉग में सबा की मां बनने वाली पूरी जर्नी को दिखाया है। इसकी के साथ उन्होंने अपनी खुशी भी जाहिर की है और फैंस को कहा है कि वह बेबी के लिए दुआ करें। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि मां और बच्चा दोनों बिल्कुल ठीक है।
रो पड़ी दीपिका कक्कड़
बता दें, सबा इब्राहिम के मां बनने के वक्त पर एक्ट्रेस दीपिका और शोएब उनके साथ नहीं थे। ऐसे में सनी ने अपने बेटे का चेहरा और सबा से वीडियो कॉल पर बात करवाई, जिसके बाद एक्ट्रेस काफी रोने लगी। उन्होंने कहा की अगर भाभी आज हमारे साथ होती तो इस खुशी को वह अलग तरह से सेलिब्रेट करती।
मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं सबा
बीते साल सबा का मिसकैरेज हुआ था, जिसके बाद उनकी मेंटल हेल्थ पर काफी नेगेटिव असर पड़ा था और वो काफी परेशान रहने लगी थीं। उन्होंने पहली एक इंटरव्यू में इसे लेकर बात की थी। सबा ने बताया कि था मिसकैरेज के दर्द से गुजरने के बाद उन्होंने कभी भी अपने व्लॉग्स में इसके बारे में बात नहीं की। उन्होंने कहा था कि अगर वह अपनी दिक्कतों के बारे में बात करती तो लोग उन्हें जज करना शुरू कर देते।
by aditi | May 17, 2025 | टीवी
Dipika Kakar Ibrahim Tumor: भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री, मॉडल, और बिजनेसवुमन दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar Ibrahim Tumor) इन दिनों एक खास वहज से सुर्खियों में है। दरअसल, दीपिका इस वक्त एक खतरनाक बीमारी से जूझ रही है, जिसका खुलासा एक्ट्रेस के पति शोएब ने बीते दिनों एक वीडियो के जरिए किया। उन्होंने बताया कि दीपिका के लिवर में एक ट्यूमर का पता चला है, जिसके लिए उनकी सर्जरी होनी है।
इस खबर ने उनके फैंस को चिंतित कर दिया और सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआएं मांगी जा रही हैं। शोएब ने बताया कि ट्यूमर का आकार टेनिस बॉल जितना बड़ा है और दीपिका की स्थिति गंभीर है। शोएब के बाद अब दीपिका की ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम ने भी इस मुद्दे पर अपनी अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं।
क्या बोली सबा इब्राहिम
दीपिका (dipika kakar liver tumor) की ननद और शोएब (shoaib ibrahim) की बहन सबा खुद इस वक्त प्रेग्नेंट हैं उनकी कभी भी डिलिवरी हो सकती है। ऐसे में उनके एक तरफ मां बनने की खुशी उनके दरवाजे पर दस्तक दे रही है, वहीं दूसरी ओर उनकी भाभी की बिगड़ती तबीयत ने उनके चेहरे की मुस्कान छीन ली है। ऐसे में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है और कहा है कि, ‘भले ही मैं मां बनने जा रही हूं, लेकिन इस वक्त मेरी सारी चिंता अपनी भाभी को लेकर है। इस समय मैंने जो सबसे बड़ी चीज सीखी है, वो है अल्लाह पर भरोसा रखना। आप कितना भी रो लें, कुछ भी कर लें, मगर होता वही है जो ऊपर वाला चाहता है।
दीपिका की होगी सर्जरी
सबा (Saba) ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी भी दीपिका के सामने इस बीमारी को लेकर कोई बात नहीं की। उन्होंने हमेशा भाभी को हौसला देने की कोशिश की, लेकिन अंदर ही अंदर वो खुद को बहुत कमजोर महसूस कर रही थीं। अब जब दीपिका की सर्जरी का वक्त नजदीक आ रहा है, तो सबा और खालिद ने सभी से उनकी सेहत के लिए दुआ करने की अपील की है।