by aditi | Jan 19, 2025 | ट्रेंडिंग, लाइफस्टाइल
Bollywood Baithak: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के लिए साल 2024 बेहद खास रहा। इस साल ये कपल बेटी दुआ के पेरेंट्स बनें। सोशल मीडिया पर इस कपल ने बेटी की तस्वीर भी साझा की, लेकिन अभी तक चेहरा नहीं दिखाया गया। मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण का लुक कई बार सामने आ चुका है। अब हाल ही में वह पति की कजिन की शादी में नजर आईं थी। इस दौरान उनके साथ रणवीर सिंह भी नजर आए।
दुल्हन की तरह तैयार हुई दीपिका
रणवीर और दीपिका की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें रणवीर ऑफ वाइट शेरवानी में और दीपिका किसी दुल्हन की तरह दिखीं। इस मौके पर शादी के लिए दीपिका ने ऑफ व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहना था, जिस पर काफी हैवी वर्क हो रखा था। इस पर उन्होंने मल्टी कलर का दुपट्टा कैरी किया था। इसी के साथ उन्होंने थोड़ा हैवी मेकअप किया हुआ था। गालों पर ब्लश, होठों पर चटक पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई हुई थी और हमेशा की तरह बालों का बन बनाया हुआ था। इस सूट पर उन्होंने ग्रीन कलर की ज्वेलरी पहनी हुई थी।

रणवीर सिंह का लुक
बता दें, रणवीर सिंह के कजिन की शादी थी, जिसे अटेंड करने के लिए दोनों साथ पहुंचे थे। हालांकि इस दौरान बेटी दुआ उनके साथ नजर नहीं आई। इस मौके पर रणवीर भी ट्विनिंग करते नजर आए। उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी।
अभिनेता के इस आउटफिट में शेरवानी जैकेट में एक बंदगला नेकलाइन, ओपन फ्रंट, फुल लॉन्ग स्लीव, जरदोजी का काम और सेक्विन कढ़ाई थी। उन्होंने स्प्लिट नेकलाइन और जरदोजी कढ़ाई वाले मैचिंग कुर्ते के साथ जैकेट पहनी थी। साथ ही उन्होंने सिल्क की चूड़ीदार पैंट, कढ़ाई वाली काली मोजड़ी के साथ अपने लुक को पूरा किया था ।
by aditi | Dec 15, 2024 | ट्रेंडिंग, बॉलीवुड
मुकेश खन्ना पिछले कुछ वक्त से ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनने को लेकर चर्चा में हैं. अब एक इंटरव्यू में हाल ही में मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह और यशराज फिल्म्स से हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी है.

Shaktimaan शो के एक्टर मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्होंने एक्टर Ranveer Singh को सलाह दी थी कि वो शक्तिमान नहीं. बल्कि विलेन Tamraj Kilvish का रोल निभाएं. कुछ वक्त पहले ऐसी चर्चा थी कि जब रणवीर सिंह मुकेश खन्ना से मिलने गए थे तो उन्होंने रणवीर को इंतज़ार करवाया था. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस पर सफाई देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, “ये कहना गलत है कि मैंने उन्हें इंतज़ार करवाया. रणवीर आए थे और उन्होंने मेरे साथ तीन घंटे तक बातें की.”

दरअसल मुकेश खन्ना पिछले कुछ वक्त से ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनने को लेकर चर्चा में हैं. अब एक इंटरव्यू में हाल ही में मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह और यशराज फिल्म्स से हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी है. मुकेश खन्ना ने कहा, “रणवीर ने मुझे मनाने कि कोशिश की कि वो शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं. यहां तक कि वो कैसे निभाएंगे, उसका भी नजारा दिया. हालांकि उनकी एनर्जी देखकर मुझे लगा कि वो विलन तमराज किलविश के किरदार में अच्छे लगेंगे.” मुकेश खन्ना ने बताया कि ये पहली बार नहीं है जब शक्तिमान पर फिल्म बनाने की बात हो रही हो. उन्होंने कहा, “10 साल पहले, आदित्य चोपड़ा की टीम ने शक्तिमान के राइट्स लेने के लिए मुझे अप्रोच किया था. उसी वक्त रणवीर की शक्तिमान के कॉस्ट्यूम में एक तस्वीर ऑनलाइन घूम रही थी.

मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि यशराज फिल्म्स मॉडर्न सिनेमैटिक ट्रेंड से प्रभावित होता है. उन्होंने कहा, “रणवीर की टीम, जिसमें उनके पीआर मैनेजर भी थे, उन्होंने मुझे समझाने की कोशिश की, कि आज के दौर में क्या चलेगा. पर शक्तिमान सिर्फ सुपरहीरो नहीं है, ये एक लीगेसी है. मेरा मकसद ये है कि इसे नई ऑडियंस के लिए अपडेट भी किया जाए और उसकी रूह को बचाए भी रखा जाए. मेरी पहली चिंता ये है कि शक्तिमान की पहचान बची रहै और इसे चमकदार और मॉडरनाइज वर्जन न बना दिया जाए.”