Armaan Malik पांचवीं बार बनने वाले हैं पापा, दूसरी बीवी कृतिका मलिक फिर से है प्रेग्नेंट

Armaan Malik पांचवीं बार बनने वाले हैं पापा, दूसरी बीवी कृतिका मलिक फिर से है प्रेग्नेंट

Youtuber Armaan Malik:  जाने-माने यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) जिन्हें दो बीवीयों के पति के नाम से भी जाना जाता है। अरमान मलिक, जो अपनी दो पत्नियों, पायल मलिक और कृतिका मलिक, के साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। आए दिन ये कपल सोशल मीडिया पर व्लॉग्स साझा करते है। अब खबर है कि वह पांचवीं बार पापा बनने जा रहे हैं। जी हां, आपने सही सुना अरमान फिर से पापा बनने वाले हैं।

अरमान मलिक का परिवार

अरमान मलिक (Armaan Malik Family) ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी पायल मलिक हैं, जिनसे उनकी शादी 2011 में हुई थी और दूसरी पत्नी कृतिका मलिक हैं, जिनसे उन्होंने 2018 में विवाह किया था। दोनों पत्नियां भी यूट्यूबर हैं और अपने व्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। अरमान के चार बच्चे हैं पायल से तीन बच्चे (चिरायु, और जुड़वां बच्चे अयान और तुबा) और कृतिका से एक बेटा (जायान)।

कृतिका मलिक फिर से है प्रेग्नेंट

इस बार अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक मां बनने वाली हैं। इसका खुलासा उन्होंने अपने ब्लॉग में किया है। अपने लेटेस्ट ब्लॉग में कृतिका ने सभी घरवालों को एक सरप्राइज गिफ्ट दिया, जिसमें कृतिका की प्रेग्नेंसी टेस्ट किट थी। इस किट में कृतिका की प्रेग्नेंसी पॉजिटिव दिख रही थी, जिसे देखकर पायल और घर के सभी लोग हैरान रह जाते हैं। इस ब्लॉग में कृतिका कहती हैं, ‘फ्रेंड्स मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं प्रेग्नेंट हूं। मुझे काफी समय से फैंस पूछ रहे थे कि जैद का भाई या फिर बहन कब आएगा और अब आखिरकार मैं प्रेग्नेंट हूं।’

कृतिका ने किया प्रैंक

कृतिका ने पहले व्लॉग में बताया था कि वो मां बनने वाली हैं और वो लक्ष्य के साथ प्रैंक करती हैं कि तू सबको बताना कि वो प्रेग्नेंट हैं. जिसके बाद घर के हर शख्स का रिएक्शन देखने वाला होगा। मगर लक्ष्य को भी नहीं पता है कि कृतिका उनके साथ प्रेग्नेंसी को लेकर प्रैंक कर रही हैं। कृतिका ने लेटेस्ट प्रैंक में दिखाया है कि वो और अरमान मिलकर प्रेग्नेंसी का प्रैंक करते हैं वो जैद के टाइम की किट सभी को दिखाती हैं।