
दिल्ली की इस मार्केट में मिलता है सस्ता और बढ़िया फर्नीचर, एक बार जाना तो बनता है
Panchkuian Furniture Market: अगर आप दिल्ली से है तो आपको पता होगा की देश की राजधानी में कई ऐसी छोटी और बड़ी मार्केट है जहां बेहद आसानी से फर्नीचर का सामान मिल सकता है। यह कहना गलत नहीं है कि दिल्ली एक स्वर्ग है जहां फर्नीचर बाजार के बहुत सारे विकल्प हैं। कीर्ति नगर से लेकर सरोजिनी नगर, जेल रोड और पंचकुइयां रोड। अगर आप आज के समय में दिल्ली में सबसे अच्छे फर्नीचर बाजार की तलाश कर रहे हैं, तो पंचकुईयां मार्केट (Panchkuian Furniture Market) इस समय सबसे टॉप पर है। जहां आप अपने घर का एक-एक सामान बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं।
कहां है पंचकुईयां मार्केट
पंचकुईयां मार्केट (Panchkuian Furniture Market) दिल्ली के पुराने इलाकों में से एक है और यह मुख्य रूप से करोल बाग के नजदीक स्थित है। यह बाजार अपने ऐतिहासिक महत्व, किफायती खरीदारी और स्थानीय संस्कृति के मिश्रण के लिए जाना जाता है।
हालांकि यह दिल्ली के बड़े और मशहूर बाजारों जैसे चांदनी चौक, सरोजिनी नगर या लाजपत नगर जितना फेमस तो नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों के बीच इसकी अपनी खास पहचान है। हालांकि, अब सोशल मीडिया पर भी इस मार्केट की चर्चा हो रही है।
कैसे पहुंचे पंचकुईयां मार्केट
पंचकुइयां मार्केट (Panchkuian Furniture Market Delhi) करोल बाग से कुछ ही दूरी पर पंचकुइयां रोड पर स्थित है। यहां तक पहुंचना आसान है, क्योंकि यह दिल्ली मेट्रो के करोल बाग स्टेशन से नजदीक है। मेट्रो के अलावा, ऑटो रिक्शा, बस या निजी वाहन से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।

पंचकुइयां नाम के पीछे एक रोचक कहानी है। ऐसा माना जाता है कि इस क्षेत्र में कभी पांच कुएं हुआ करते थे, जिनके आधार पर इसका नाम पड़ा। हालांकि, आज इन कुओं का कोई विशेष चिह्न नहीं दिखता, लेकिन यह नाम अभी भी जीवित है और स्थानीय लोगों के लिए एक पहचान है। यह इलाका पुराने समय से व्यापार और आवासीय गतिविधियों का केंद्र रहा है।
फर्नीचर और लकड़ी का सामान
पंचकुइयां रोड (Panchkuian Road) पर कुछ दुकानें पुराने और किफायती फर्नीचर के लिए मशहूर हैं। यहां लकड़ी के काम से जुड़े कारीगर भी मिलते हैं। यहां बेहद किफायती दामों पर विविध प्रकार के फर्नीचर मिलते हैं। यह मार्केट पंचकुइयां रोड पर स्थित है, जो करोल बाग और कनॉट प्लेस के बीच में पड़ता है। यहां आपको घर और ऑफिस के लिए हर तरह का फर्नीचर मिल सकता है, जैसे बेड, सोफा सेट, ड्रेसिंग टेबल, टेबल-चेयर, कॉर्नर टेबल, और बहुत कुछ।

खासियतें:
-
होलसेल दाम: यहां फर्नीचर मैन्युफैक्चरर्स की बड़ी संख्या होने के कारण कीमतें रिटेल मार्केट या शोरूम की तुलना में लगभग आधे दाम पर मिलती हैं।
-
वैरायटी: करीब 1,000 से अधिक दुकानें होने की वजह से आपको ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न डिज़ाइन तक सब कुछ मिल जाता है।
-
कस्टमाइज़ेशन: कई दुकानदार आपकी पसंद के अनुसार फर्नीचर बनाने की सुविधा भी देते हैं। यह बाजार सुबह 10 बजे से रात 8-9 बजे तक खुला रहता है।