
Priyanka Chopra की भाभी की शादी के 4 दिन बाद हुई ऐसी हालत, नीलम ने फैंस से मांगी मदद
Bollywood baithak: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) ने 7 फरवरी को साउथ एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय (Neelam Upadhyaya) संग सात फेरे लिए। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए। वहीं शादी के चार दिन बाद चोपड़ा परिवार की बहूरानी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देख फैंस भी हैरान है। नीलम उपाध्याय का ये पोस्ट इस वक्त सुर्खियों में है। शादी के बाद प्रियंका की भाभी के इस पोस्ट को लेकर इंटरनेट पर हलचल मच गई है।
नीलम उपाध्याय का पोस्ट
बता दें, नीलम उपाध्याय (Neelam Upadhyaya) ने अपनी शादी के हर फंक्शन को काफी एन्जॉय किया। फिर चाहे वो मेहंदी सेरेमनी हो हल्दी सेरेमनी हो या फिर संगीत नाइट ही क्यों न हो। इस बीच एक्ट्रेस के साथ एक घटना भी हुई, जिसे अब उन्होंने फैंस के साथ साझा किया है। दरअसल, नीलम को स्किन की प्रॉब्लम हो गई थी।
नीलम ने फैंस से मांगी मदद
हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया कि शादी (Shaadi) के बाद वह किस तरह की समस्या से जूझ रही हैं। नीलम ने तो छोटी की वीडियो शेयर की है, जिसमें उनके कंधे के निचले हिस्से पर कई पैचेज दिख रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि, ‘ये क्या हो रहा है? मुझे लगता है कि ये हल्दी के पेस्ट की धूप से होने वाला रिएक्शन है। हालांकि मैंने फंक्शन से कुछ दिन पहले पैच टेस्ट किया था और सब कुछ ठीक था। कोई उपाय है क्या?’
शादी में शामिल हुए थे निक और प्रियंका
बता दें, सिद्धार्थ और नीलम (Siddharth and Neelam) की शादी में निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा शामिल हुए थे। पीसी ने अपने भाई की शादी के हर फंक्शन में जमकर मस्ती की थी। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा के ससुराल वालों ने भी इस शादी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।
नीलम की फिल्मों
नीलम के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है। पहली बार वो चर्चा में तब आई थीं जब उन्होंने ‘एमटीवी स्टाइल चेक’ किया था। 2012 में नीलम ने ‘मिस्टर 7’ के साथ एक्टिंग डेब्यू किया था। नीलम Action 3D, Unnodu Oru Naal, and Om Shanthi Om में काम कर चुकी हैं।