संजय दत्त की फिल्म The Bhootnii की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, जानें अब कब होगा रिलीज

संजय दत्त की फिल्म The Bhootnii की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, जानें अब कब होगा रिलीज

The Bhootnii New Release Date:  फिल्म ‘द भूतनी’ एक आगामी हिंदी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है। इस फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह और आसिफ खान मुख्य भूमिकाओं में  नजर आने वाले हैं। मंगलवार को फिल्म की रिलीज डेट को लेकर एक नया अपडेट आया है, जिसमें मेकर्स ने कुछ बदलाव किए है।

‘द भूतनी’ की नई रिलीज डेट

हाल ही में मेकर्स ने रिलीज डेट में बदलाव की घोषणा की है। अब यह फिल्म 1 मई 2025 में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर 29 मार्च 2025 को मुंबई में एक भव्य इवेंट में लॉन्च किया गया था। इसे सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ (30 मार्च 2025 को रिलीज) के साथ सिनेमाघरों में दिखाया गया, जिसने दर्शकों में उत्साह बढ़ाया।

क्यों बदली रिलीज डेट

बता दें, मेकर्स ने रिलीज डेट का बदलाव इसलिए किया है, क्योंकि 18 अप्रैल को अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ से रिलीज हो रही है। ऐसे में संजय दत्त पर्दे पर अक्षय कुमार के साथ नहीं भिड़ने वाले। ऐसे में इस मूवी की रिलीज डेट को बदला गया है।

क्या है फिल्म की कहानी

यह एक प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें हॉरर और हास्य का मिश्रण है। मौनी रॉय एक भूतनी की भूमिका में हैं, जबकि संजय दत्त भूतों से लड़ने वाले किरदार में नजर आएंगे। पलक तिवारी का किरदार ‘प्यार की रक्षक’ के रूप में पेश किया गया है।  फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट और संजय दत्त ने किया है, जबकि मान्यता दत्त और हुनर मुकुट सह-निर्माता हैं। बता दें, ‘द भूतनी’ के मेकर्स इसे एक यादगार हॉरर-कॉमेडी अनुभव बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

 

नशे में धुत Mouni Roy के साथ हुआ कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल

नशे में धुत Mouni Roy के साथ हुआ कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल

Bollywood Baithak: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय पिछले काफी समय से छोटे पर्दे से दूर है, लेकिन अक्सर इंडस्ट्री की पार्टीज और इवेंट्स में नजर आ ही जाती हैं। हाल ही में उन्होंने नए साल का स्वागत अपने पति और दोस्तों के साथ मुंबई में किया था। इस जश्न में एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

नशे में मौनी रॉय?

 

मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार और अपनी दोस्त दिशा पाटनी के साथ मिलकर एक रेस्टोरेंट में नए साल का आगाज किया था। पार्टी खत्म होने के बाद मौनी रेस्टोरेंट के बाहर निकलती नजर आईं। इस दौरान मौनी की हालत बड़ी खराब नजर आई। उन्होंने अपने पति सूरज का हाथ थामा हुआ था और काफी लड़खड़ा रही थी। ऐसे में वो खुद को संभाल ना सकी और गिर पड़ी। उन्हें देखकर अगल बगल खड़े सभी लोग हैरान रह गए।

https://www.instagram.com/reel/DET4CGuoDBS/?igsh=OTJxMnZpMm9oN3po

अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है और लोग तरह तरह की बातें कर रहे है। इतना ही नहीं मौनी रॉय को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। कई लोगों का कहना है कि वह नशे में थी। एक यूजर ने लिखा- आखिर क्यों इतनी दारू पी। दूसरे ने लिखा- जब झेल नहीं सकते तो क्यों पीती हो। दूसरे ने लिखा- अरे अरे नागिन गिर गई। एक ने किया- इतना पीते क्यों हो जब सह नहीं पाते।


 मौनी रॉय वर्कफ्रंट

मौनी जल्द सलाकार में नजर आएंगी। इस फिल्म को फारूक कबीर ने डायरेक्ट किया है। वहीं दिशा पाटनी आने वाले समय में ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगी।