
Manoj Kumar Last Rites: मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ विदाई, फूट-फूटकर रोई पत्नी
Manoj Kumar Last Rites : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar Last Rites) पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। उनको मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। मनोज कुमार (Manoj Kumar) के बेटे कुणाल गोस्वामी ने पवन हंस शमशान घाट पर मुखाग्नि दी। पंचतत्व में विलीन होने से पहले उन्हें राजकीय सम्मान के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई. यही नहीं पुलिस अधिकारियों ने एक्टर के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर श्मशान घाट तक कंधा दिया।
VIDEO | Maharashtra: Mortal remains of actor Manoj ‘Bharat’ Kumar were consigned to flames at Pawan Hans Crematorium in Mumbai. He was given state honours a while back.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/2dcT7npEnC
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2025
#WATCH | Mumbai | Veteran actor Amitabh Bachchan along with his son and actor Abhishek Bachchan at the cremation ground in Juhu to attend the last rites of legendary actor Manoj Kumar
Manoj Kumar passed away at the age of 87 yesterday. pic.twitter.com/cYIFAZvpHQ
— ANI (@ANI) April 5, 2025
शशि गोस्वामीफूट-फूटकर रोई
मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को देखकर उनकी पत्नी शशि गोस्वामी (Shashi Goswami) फूट-फूटकर रोने लगी। इस दौरान तमाम सेलेब्स की आंखें भी नम नजर आईं। सलमान खान के पिता सलीम खान अपने बेटे और अभिनेता अरबाज खान के साथ मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जुहू के श्मशान घाट पर पहुंचे।
अमिताभ बच्चन भी आए नजर
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ दिवंगत एक्टर मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इसके अलावा एक्टर प्रेम चोपड़ा भी नजर आए। उन्होंने कहा, “हम शुरू से साथ रहे हैं, और यह एक शानदार यात्रा रही है। उनके साथ काम करके सभी को लाभ हुआ है, मुझे भी उनसे लाभ हुआ है। वह मेरे बहुत-बहुत अच्छे दोस्त थे।