
Kesari 2 Box Office Collection Day 3: पर्दे पर हिट हुई अक्षय और माधवन की जोड़ी, तीन में कमाए इतने करोड़
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आर माधवन (R. Madhavan) की फिल्म केसरी 2 को दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं। इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ रही है। ये फिल्म उनकी पिछली कई फिल्मों से बेहतर बताई जा रही है। दर्शकों कहना है कि काफी समय बाद पर्दे पर इस तरह की मूवी देखने को मिली है। ऐसे में मूवी के बॉक्स ऑफिस को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। केसरी 2 को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके है और इन तीन दिनों में जाने कितना कलेक्शन हुआ है।
केसरी 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार (Akshay Kumar Film) की फिल्म केसरी 2 ने पहले दिन 7.84 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन लगभग 10.08 करोड़ की कमाई की थी और अब तीसरे दिन की बात करें तो 10:10 बजे तक 11.84 करोड़ रुपये हो चुकी है। यानी टोटल कलेक्शन देखा जाए तो 29.76 करोड़ रुपये हो चुका है। बता दें कि आज के आंकड़े फाइनल नहीं हैं। इनमें बदलाव हो सकता है।
हालांकि, यह अक्षय की पिछली रिलीज स्काई फ़ोर्स की तुलना में अभी भी कम है, जिसने रिलीज के तीसरे दिन ₹27.50 करोड़ जमा किए थे। स्काई फ़ोर्स ने पहले वीकेंड में काफ़ी ज़्यादा कमाई की, जिसमें ₹61.75 करोड़ का मज़बूत घरेलू नेट आंकड़ा था। रविवार को केसरी चैप्टर 2 की हिंदी ऑक्यूपेंसी 26.94% थी। सुबह के शो के लिए ऑक्यूपेंसी 17.28% थी, जबकि दोपहर के शो के लिए यह बढ़कर 36.60% हो गई।
केसरी 2 के बारे में
इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने किया है। यह फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है, जो सी शंकरन नायर और 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। अक्षय कुमार ने सी शंकरन नायर का रोल निभाया है जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की ताकतों को सजा दिलाने की कोशिश करते हैं। उनके अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को 150 करोड़ रुपये में बनाया गया है।