Babil Khan हुए साई राजेश की फिल्म से बाहर, सोशल मीडिया पर जाहिर किया अपना गुस्सा

Babil Khan हुए साई राजेश की फिल्म से बाहर, सोशल मीडिया पर जाहिर किया अपना गुस्सा

Babil Khan Exits From Baby Hindi Remake:   इरफान खान के बेटे एक्टर बाबिल खान (Babil Khan)  पिछले काफी समय से चर्चा में है। बीते दिनों अभिनेता ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह रोते हुए कई सेलेब्स का नाम लेते हुए बॉलीवुड को फेक बता रहे थे। अब एक और खबर सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने साई राजेश की फिल्म को छोड़ दिया है। 

एक्टर ने शेयर किया पोस्टर 

एक्टर बाबिल खान (Babil Khan) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- बहुत हिम्मत, जुनून और आपसी सम्मान के साथ, साई राजेश सर और मैं दोनों ने एक साथ जादू पैदा करने के इस सफर में कदम रखा, लेकिन बदकिस्मती से और कभी ना सोचे गए हालात की वजह से चीजें वैसी नहीं हुईं जैसी सभी ने प्लान की थी।

 

क्योंकि मैं फिलहाल कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहा हूं, इसलिए मैं साई राजेश सर और फिल्म की टीम को उनकी फ्यूचर जर्नी के लिए शुभकामनाएं देता हूं.  मुझे पता है कि हमारे बीच बहुत प्यार है और हम भविष्य में जल्द ही मिलेंगे और एक साथ जादू पैदा करेंगे। बता दें, बाबिल साई राजेश की साल 2023 की तेलुगु फिल्म बेबी की हिंदी रीमेक में नजर आने वाले थे।

 

साई राजेश का पोस्ट

साई राजेश ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘बाबिल मेरी जिंदगी में मिले सबसे टैलेंटेड और मेहनती एक्टर्स में से एक हैं। हालांकि मुझे इस हालत को स्वीकार करना होगा। तैयारी के दौरान बाबिल के साथ समय बिताने के बाद, मैं ऐसे टैलेंटेड एक्टर के साथ काम करके बहुत खुश था। मैं उसे अपने सामने एक्टिंग करते देखने के एक्सपीरियंस को हमेशा संजो कर रखूंगा। मुझे अपने हीरो की याद आएगी। मैं सबसे पहले खुद की देखभाल करने के उनके फैसले का सम्मान करता हूं और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और भविष्य के लिए ढेर सारा प्यार भेजता हूं मुझे पता है कि हम दोनों मिलकर जरूर जादू करेंगे।

 

 

बाबिल का वर्कफ्रंट 

बाबिल खान ने फिल्म ‘कला’ से अपना डेब्यू किया था। फिल्म ‘कला’ के बाद नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ और ‘द रेलवे मेन’ सीरीज  में भी उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। खबर है कि अब बाबिल अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Shah Rukh Khan ने अपने बच्चों को लेकर किया खुलासा, बोले- वो मेरी बात नहीं मानते

Shah Rukh Khan ने अपने बच्चों को लेकर किया खुलासा, बोले- वो मेरी बात नहीं मानते

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अब फिल्मों के अलावा बेहद कम ही किसी इवेंट में नजर आते हैं। हाल ही में उन्हें WAVES 2025 (World Audio Visual & Entertainment Summit) में देखा गया था। इस मौके पर एक्टर ने Lonely on top होने की धारणाओं के बारे में बात की।  इस दौरान एक्टर ने अपने ही घर का एक ऐसा राज खोला जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

परिवार को लेकर क्या बोले किंग

दरअसल शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट टॉप समिट सम्मेलन में शामिल हुए थे। एक्टर ने बताया कि, वह अक्सर अपने बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के साथ फिल्मों या करियर को लेकर चर्चा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन बच्चे उनकी सलाह को मजाक में उड़ा देते हैं। एक बार उन्होंने बताया कि जब वह सुहाना को एक्टिंग की सलाह देने लगे, तो सुहाना ने हंसते हुए कहा, “पापा, आप तो बस अपनी फिल्मों की बात करो।   इसके अलावा, गौरी खान भी शाह रुख के साथ मजाक करती रहती हैं। गौरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शाह रुख घर में बहुत ड्रामाटिक हो जाते हैं और वह उन्हें यह कहकर चिढ़ाती हैं कि वह अपनी फिल्मों का ड्रामा घर पर न लाएं।

“मैं अपने घर में एक मजाक हूं”

शाह रुख का यह कहना कि “मैं अपने घर में एक मजाक हूं” एक आत्म-विनोदी टिप्पणी थी। वह यह बताना चाहते थे कि उनकी स्टारडम और गंभीर छवि घर की चारदीवारी के भीतर कोई मायने नहीं रखती। उनके बच्चे उन्हें एक सामान्य इंसान की तरह देखते हैं, जो कभी-कभी अपनी हरकतों या बातों से हास्यास्पद लगता है। यह बयान उनके विनम्र स्वभाव को भी दर्शाता है। वह यह स्वीकार करते हैं कि वह अपने परिवार के सामने कोई ‘बॉस’ या ‘किंग खान’ नहीं हैं, बल्कि एक ऐसा व्यक्ति हैं जिसके साथ परिवार वाले मजाक कर सकते हैं।

 

 

 

Deb Mukherjee के अंतिम संस्कार में शामिल हुए Ranbir Kapoor, अभिनेता ने दिया अर्थी को कंधा

Deb Mukherjee के अंतिम संस्कार में शामिल हुए Ranbir Kapoor, अभिनेता ने दिया अर्थी को कंधा

Deb Mukherjee Funeral:क तरफ देश में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफबॉलीवुड गलियारों में मातम छाया हुआ है। दरअसल, डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji)  के पिता और काजोल (Kajol) के चाचा देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) का निधन हो गया है। ऐसे में हर किसी के चेहरे पर मातम छाया हुआ है।

कैसे हुआ देब का निधन

कहा जा रहा है कि अयान (Ayan) के पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका काफी समय से इलाज भी चल रहा था। 14 मार्च की सुबह उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

 

शाम को हुआ अंतिम संस्कार

अयान मुखर्जी के पिता का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम को मुंबई में किया गया। ऐसे में देब के रिश्तेदार और फिल्मी सितारे उनके अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंच।

अंतिम संस्कार में पहुंचे ये सितारें

देब मुखर्जी के निधन की खबर सुन एक्ट्रेस काजोल भाई अयान के घर पहुंचीं। बता दें, काजोल अपने चाचा देब के काफी करीब थीं। इसके अवाला अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी पहुंचे। बता दें, गुरुवार को ये कपल अलीबाग पहुंचा था। जहां आलिया का बर्डथे सेलिब्रेट करना था, लेकिन दोस्त अयान मुखर्जी के पिता के निधन की खबर मिलते ही कपल उनके घर हिम्मत बंधाने पहुंचा।  इसके अलावा अनिल कपूर भी अयान मुखर्जी के घर पहुंचे। फिल्म मेकर करण जौहर और आशुतोष गोवारिकर भी देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में पहुंचे।

जया बच्चन भी आईं नजर

इस मौके पर अभिनेत्री जया बच्चन भी अयान के घर इस मुश्किल घड़ी में उनके मिलने पहुंची। उन्होंने कार से उतरते ही काजल को गले लगा लिया। इसके अलावा  अनिल कपूर भी अयान मुखर्जी के घर पहुंचे।