Sunny Deol की जाट पर चली सेंसर बोर्ड कैंची, मूवी में एक-दो नहीं बल्कि मेकर्स को करने होंगे 22 बदलाव

Sunny Deol की जाट पर चली सेंसर बोर्ड कैंची, मूवी में एक-दो नहीं बल्कि मेकर्स को करने होंगे 22 बदलाव

Jaat CBFC Certification:  गदर 2 के बाद बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) अब अपनी अगली फिल्म ‘जाट’ (Jaat) लेकर आ रहे हैं। जो 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फैंस ब्रेसबी के इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, रिलीज से ठीक एक दिन पहले मेकर्स को बड़ा झटका लगा है और ये झटका किसी और ने नहीं बल्कि सेंसर बोर्ड ने दिया है।

कितने सीन पर चली कैंची

सेंसर बोर्ड ने जाट पर अपनी कैंची चलाई है और एक दो बार नहीं बल्कि पूरे 22 बार।  ‘जाट’  (Jaat) मेकर्स को अब फिल्म के कई सीन को हटाने होंगे तो कई सीन्स को छोटा करना होगा। ‘जाट’ को सेंसर बोर्ड ने 22 बदलाव करने के बाद U/A 16+ सर्टिफिकेशन दिया है।

सनी देओल (Sunny Deol)  की फिल्म में सीबीएफसी ने 2 मिनट 6 सेकंड के सीन को 1 मिनट 37 सेकंड के सीन के साथ रिप्लेस कर दिया है, जिसके बाद सीबीएफसी के सर्टिफिकेट के मुताबिक ‘जाट’ का टोटल रनटाइम अब 153.31 मिनट यानी 2 घंटे 33 मिनट और 31 सेकंड हो गया है।

इन सीन को किया रिप्लेस

सीबीएफसी ने फिल्म में 10 सीन्स को रिप्लेस करने का आदेश दिए है। इनमें गला काटने वाले दो सीन, अंगूठा काटने वाला सीन, सिर काटना और बर्फ के टुकड़े पर खून से लथपथ सिर वाला सीन, चर्च में ईसा मसीह की मूर्ति, एक बच्चे के साथ गलत बर्ताव, भीड़ के पैरों के नीचे इंडियन करेंसी नोट और लड़ाई के दौरान एक किरदार के माथे पर राष्ट्रीय प्रतीक वाले सीन शामिल हैं।

शब्दों पर भी चली कैंची


फिल्म में न सिर्फ सीन्स पर ही काम करना है बल्कि मेकर्स को कई शब्दों पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची का असर देखने को मिला। इनमें कई गाली-गलौच वाली शब्द भी शामिल हैं। एक सीन में ‘भारत’ को ‘हमारा’ शब्द से बदल दिया गया है। वहीं दूसरे शब्द ‘मादरजात’ है, जिसमें सीबीएफसी ने रिप्लेस कर दिया है। इसके अलावा सीबीएफसी ने फिल्म में ‘सेंट्रल’ को ‘लोकल’ शब्द से रिप्लेस कर दिया है। कई सीन्स में अपशब्दों को हटाकर ‘निकम्मा’ और ‘बेशर्मो’ से बदल दिया गया है। एक डायलॉग को ‘खाता नहीं, पीता नहीं’ से बदला गया है। इन बदलावों के साथ कल ये फिल्म पर्दे पर रिलीज होगी। अब देखना होगा फैंस जाट को कितना प्यार देते हैं।

 

Sunny Deol ने ‘जाट’ के ट्रेलर में दिखाई ढाई किलो के हाथ की ताकत, रणदीप हुड्डा का भी दिखा शानदार किरदार

Sunny Deol ने ‘जाट’ के ट्रेलर में दिखाई ढाई किलो के हाथ की ताकत, रणदीप हुड्डा का भी दिखा शानदार किरदार

 Jaat Trailer Out: सनी देओल (Sunny Deol) आखिरी बार साल 2023 में फिल्म गदर 2 (Gadar 2) में दिखाई दिए थे, जिसने पर्दे पर कई बड़े-बड़े स्टार्स की मूवी के रिकॉर्ड तोड़े थे। इस मूवी के बाद अभिनेता के फैंस ने उनसे गुजारिश की और कहा की एक बार फिर वह उनको पर्दे पर देखना चाहते हैं। ऐसे में अभिनेता ने अपने फैंस  की बात सुनी और कई मूवी साइन की। इन्हीं में से एक है ‘जाट’। लंबे इंतजार के बाद सनी पाजी की फिल्म ‘जाट’ (Jaat Trailer) का ट्रेलर 24 मार्च को रिलीज कर दिया गया है।

सनी देओल की ‘जाट’ का ट्रेलर

सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘जाट’ में जमकर एक्शन देखने को मिल रहा है। ट्रेलर की शुरुआत गांव में हुए नरसंहार से होती है, इसके बाद सैयामी खेर की एंट्री होती है। जो पुलिस की वर्दी में गांव वालों से घटी घटना के बारे में पूछती हैं। इसके बाद एक बच्चा चीखकर ‘रानातुंगा’ (रणदीप हुड्ढा) कहता है। इसके बाद रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह हैं विलेन अवतार में दिखाई देते हैं। ‘जाट’ के ट्रेलर में वे फिल्म दामिनी से अपना पॉपुलर डायलॉग भी है। वो कहते हैं- ढाई किलो के हाथ की ताकत नॉर्थ ने देखी, अब साउथ देखेगा।

कब रिलीज होगी ‘जाट’

बता दें,  ‘बाहुबली’ की शिवगामी देनी राम्या कृष्णनन से लेकर सैयामी खेर तक दमदार रोल में नजर आएंगी। फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस मूवी को गोपीचंद मालिनेनी ने माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और स्वरूपा घोष भी नजर आए हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=7noiElC2MpE

 

एक्टर की आने वाली फिल्म 

एक्टर के आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह ‘जाट’ के अलावा फिल्म’ लाहौर 1947′ में भी नजर आएंगे। इस मूवी में उनके साथ फेमस हीरोइन प्रीति जिंटा भी नजर आएंगी। इसके अलावा वे ‘बॉर्डर 2’ में भी दिखाई देंगे। ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।