Sunny Deol की जाट पर चली सेंसर बोर्ड कैंची, मूवी में एक-दो नहीं बल्कि मेकर्स को करने होंगे 22 बदलाव

Sunny Deol की जाट पर चली सेंसर बोर्ड कैंची, मूवी में एक-दो नहीं बल्कि मेकर्स को करने होंगे 22 बदलाव

Jaat CBFC Certification:  गदर 2 के बाद बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) अब अपनी अगली फिल्म ‘जाट’ (Jaat) लेकर आ रहे हैं। जो 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फैंस ब्रेसबी के इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, रिलीज से ठीक एक दिन पहले मेकर्स को बड़ा झटका लगा है और ये झटका किसी और ने नहीं बल्कि सेंसर बोर्ड ने दिया है।

कितने सीन पर चली कैंची

सेंसर बोर्ड ने जाट पर अपनी कैंची चलाई है और एक दो बार नहीं बल्कि पूरे 22 बार।  ‘जाट’  (Jaat) मेकर्स को अब फिल्म के कई सीन को हटाने होंगे तो कई सीन्स को छोटा करना होगा। ‘जाट’ को सेंसर बोर्ड ने 22 बदलाव करने के बाद U/A 16+ सर्टिफिकेशन दिया है।

सनी देओल (Sunny Deol)  की फिल्म में सीबीएफसी ने 2 मिनट 6 सेकंड के सीन को 1 मिनट 37 सेकंड के सीन के साथ रिप्लेस कर दिया है, जिसके बाद सीबीएफसी के सर्टिफिकेट के मुताबिक ‘जाट’ का टोटल रनटाइम अब 153.31 मिनट यानी 2 घंटे 33 मिनट और 31 सेकंड हो गया है।

इन सीन को किया रिप्लेस

सीबीएफसी ने फिल्म में 10 सीन्स को रिप्लेस करने का आदेश दिए है। इनमें गला काटने वाले दो सीन, अंगूठा काटने वाला सीन, सिर काटना और बर्फ के टुकड़े पर खून से लथपथ सिर वाला सीन, चर्च में ईसा मसीह की मूर्ति, एक बच्चे के साथ गलत बर्ताव, भीड़ के पैरों के नीचे इंडियन करेंसी नोट और लड़ाई के दौरान एक किरदार के माथे पर राष्ट्रीय प्रतीक वाले सीन शामिल हैं।

शब्दों पर भी चली कैंची


फिल्म में न सिर्फ सीन्स पर ही काम करना है बल्कि मेकर्स को कई शब्दों पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची का असर देखने को मिला। इनमें कई गाली-गलौच वाली शब्द भी शामिल हैं। एक सीन में ‘भारत’ को ‘हमारा’ शब्द से बदल दिया गया है। वहीं दूसरे शब्द ‘मादरजात’ है, जिसमें सीबीएफसी ने रिप्लेस कर दिया है। इसके अलावा सीबीएफसी ने फिल्म में ‘सेंट्रल’ को ‘लोकल’ शब्द से रिप्लेस कर दिया है। कई सीन्स में अपशब्दों को हटाकर ‘निकम्मा’ और ‘बेशर्मो’ से बदल दिया गया है। एक डायलॉग को ‘खाता नहीं, पीता नहीं’ से बदला गया है। इन बदलावों के साथ कल ये फिल्म पर्दे पर रिलीज होगी। अब देखना होगा फैंस जाट को कितना प्यार देते हैं।