Kiara Advani समेत ये एक्ट्रेसेस इस साल बनेंगी मां, दूसरे नवंबर वाली तो है बेहद खास

Kiara Advani समेत ये एक्ट्रेसेस इस साल बनेंगी मां, दूसरे नवंबर वाली तो है बेहद खास

Kiara Advani Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने दो साल पहले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) संग राजस्थान में पूरे धूमधाम से शादी रचाई थी। इस कपल की शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। वहीं अब ठीक दो साल बाद इस कपल ने अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। शुक्रवार को कपल ने इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया है कि जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं।

कियारा बनेगी मां

आडवाणी और मल्होत्रा (Kiara and Sidharth)  में  इस वक्त खुशियों का माहौल है। हर किसी को नन्हे मेहमान के आने की खुशी है। कियारा और सिद्धार्थ ने एक बेहद क्यूट फोटो शेयर कर लिखा है,  ‘हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा आने वाला है।’  इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है। तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ (Sidharth And Kiara) के हाथ नजर आ रहे हैं और इन पर ऊन से बने हुए नन्हे-नन्हे व्हाइट कलर के शूज हैं।

ये एक्ट्रेसेस भी बनेंगी मां

ये साल कई एक्ट्रेसेस के घर गुड न्यूज लेकर आ रहे है। कियारा आडवाणी समेत अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) भी मां बनने वाली है। कहा जा रहा है कि वह अप्रैल में बच्चे को जन्म देंगी।

इलियाना डिक्रूज

इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz)  और माइकल डोलन (Michael Dolan) ने अगस्त 2023 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। वहीं अब वह अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

एमी जैक्सन

एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) इस साल अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। ये बच्चा उनका और एड वेस्टविक का है। पहला बेटा एमी और उनके पहले मंगेतर जॉर्ज पानायियोटौ का है।