Hina Khan ब्रेस्ट कैंसर के चलते उमराह करने पहुंची मक्का, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

Hina Khan ब्रेस्ट कैंसर के चलते उमराह करने पहुंची मक्का, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

Hina Khan Performs Umrah:   एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) पिछले एक साल से ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी से झूज रही है। हालांकि, पहले से हिना खान काफी बेहतर हो गई है। मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर आए दिन फोटोज और वीडियो साझा कर अपनी हेल्थ अपडेट फैंस को बताती रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। हिना खान ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वह रमजान के पाक महीने में उमराह करने मक्का पहुंची।

हिना के शरीर पर अनगिनत टांके 

हिना खान ने खुलासा किया है कि वह अपनी ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद अपनी बॉडी की लिमिट को देखते हुए मक्का जाना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। हिना ने बताया कि उनकी बॉडी पर अनगिनत टांके लगे हैं, लेकिन जब खुदा चाहता है कि कोई उनके घर आए, तो कोई उसे नहीं रोक सकता।

 

हिना ने लिखा पोस्ट

हिना खान (Hina Khan Performs Umrah)  ने इस्टाघ्रम पर एक मक्का में उमराह करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने एक लंबा नोट लिखा,- ‘मैंने अपनी सर्जरी के साढ़े तीन महीने बाद यहां आने का सपना भी नहीं देखा था। मेरी बॉडी पर अनगिनत टांके लगे हैं, बॉडी पावर लिमिटेड है और रिकवरी के दौरान बहुत थकान है। मेरे यहां न आने की कई वजह हैं। ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं बेहद दुखी थी, लेकिन मैंने इस बात को कबूल कर लिया कि इस बार नहीं होगा और हिना तुम कोई स्टंट नहीं करोगी।

जब खुदा चाहता है कि तुम उनके घर आओ, तो यूनिवर्स उनकी बात सुनता है और ये बस हो गया, ये उनकी इच्छा थी कि मैं पाक काबा को भी छू सकूं। मुसलमान समझेंगे कि ऐसा कर पाना कितना मुश्किल है, खासकर रमजान के महीने में। ये मेरे लिए अब तक का सबसे भीड़भाड़ वाला उमराह रहा है। मुझे लोगों के भीड़ से होते हुए काबा शरीफ की तरफ अपना रास्ता तय करना था। मैंने ये कर दिखाया। उसने मुझे ऐसा करने के काबिल बनाया।