Hina Khan ब्रेस्ट कैंसर के चलते उमराह करने पहुंची मक्का, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

Hina Khan ब्रेस्ट कैंसर के चलते उमराह करने पहुंची मक्का, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

Hina Khan Performs Umrah:   एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) पिछले एक साल से ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी से झूज रही है। हालांकि, पहले से हिना खान काफी बेहतर हो गई है। मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर आए दिन फोटोज और वीडियो साझा कर अपनी हेल्थ अपडेट फैंस को बताती रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। हिना खान ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वह रमजान के पाक महीने में उमराह करने मक्का पहुंची।

हिना के शरीर पर अनगिनत टांके 

हिना खान ने खुलासा किया है कि वह अपनी ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद अपनी बॉडी की लिमिट को देखते हुए मक्का जाना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। हिना ने बताया कि उनकी बॉडी पर अनगिनत टांके लगे हैं, लेकिन जब खुदा चाहता है कि कोई उनके घर आए, तो कोई उसे नहीं रोक सकता।

 

हिना ने लिखा पोस्ट

हिना खान (Hina Khan Performs Umrah)  ने इस्टाघ्रम पर एक मक्का में उमराह करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने एक लंबा नोट लिखा,- ‘मैंने अपनी सर्जरी के साढ़े तीन महीने बाद यहां आने का सपना भी नहीं देखा था। मेरी बॉडी पर अनगिनत टांके लगे हैं, बॉडी पावर लिमिटेड है और रिकवरी के दौरान बहुत थकान है। मेरे यहां न आने की कई वजह हैं। ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं बेहद दुखी थी, लेकिन मैंने इस बात को कबूल कर लिया कि इस बार नहीं होगा और हिना तुम कोई स्टंट नहीं करोगी।

जब खुदा चाहता है कि तुम उनके घर आओ, तो यूनिवर्स उनकी बात सुनता है और ये बस हो गया, ये उनकी इच्छा थी कि मैं पाक काबा को भी छू सकूं। मुसलमान समझेंगे कि ऐसा कर पाना कितना मुश्किल है, खासकर रमजान के महीने में। ये मेरे लिए अब तक का सबसे भीड़भाड़ वाला उमराह रहा है। मुझे लोगों के भीड़ से होते हुए काबा शरीफ की तरफ अपना रास्ता तय करना था। मैंने ये कर दिखाया। उसने मुझे ऐसा करने के काबिल बनाया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Hina Khan ने कैंसर में भी रखा रोजा, फोटो शेयर कर दिखाई इफ्तारी की एक झलक

Hina Khan ने कैंसर में भी रखा रोजा, फोटो शेयर कर दिखाई इफ्तारी की एक झलक

Hina Khan Roza:  मार्च से दुनियाभर में रमजान (Ramadan 2025) का पवित्र महीना शुरू हो चुका है। भारत में पहला रोजा 2 मार्च 2025 से शुरू हुआ है। ऐसे में हर गली मोहल्ले में रमजान (Ramadan 2025)  की धूम देखने को मिल रही है। ऐसे में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के सितारें भी रोजा रख रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने भी रोजा रखा। जी हां, ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा रही अभिनेत्री ने रमजान मनाया।

हिना खान का पहला रोजा

हिना खान (Hina Khan) साल 2024 से ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा रही है। हालांकि, पहले से वह काफी बेहतर हो रही है। ऐसे में उन्होंने अपने आल्हा के लिए रोजा रखा। इसकी एक झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की।

हिना की तस्वीरें

हिना खान ( Hina Khan) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने परिवार के साथ रमजान का पहला दिन कैसा रहा। हिना ने लिखा, ‘रमजान मुबारक, कैसी लग रही हूं। पहला दिन सहरी से इफ्तारी तक का खूबसूरत सफर..।

हिना का देसी लुक 

हिना खान (Hina Khan) इन तस्वीरों में ग्रीन कलर के सूट में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने सिर को दुप्पटे से ढका है और हरे रंग की झुमकियां पहनी हैं। इसी के साथ बेहद लाइट मेकअप भी किया हुआ है।

फैंस बोले- ‘लौट आई शेरनी’

हिना खान की पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं। उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कृपया हिना के लिए दुआ करें’। एक यूजर ने लिखा, ‘आप जल्दी ठीक हो जाएंगी’। एक यूजर ने लिखा, ‘आप इसी तरह मजबूत बनी रहिए। आप शेरनी हैं’। बता दें, हिना ने टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा की भूमिका अदा कर घर-घर में पहचान बनाई। इस शो में उन्होंने सालों तक काम किया। इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर अपना रुख किया। वह कई फिल्मों में नजर चूकी है।