
Ankita भौजी को छोड़ इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस कर रहे हैं Vicky Jain, फोटो हुई वायरल
Vicky Jain and Gauhar Khan: अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में नजर आने के बाद लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। इस शो में विक्की को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस शो के बाद उन्हें लगातार छोटे पर्दे पर काम भी मिलता रहा है। हाल ही में वह ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रहे हैं। वहीं अब वह जल्द एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं।
गाने में नजर आएंगे विक्की
विक्की जैन (Vicky Jain) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने नए गाने का एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह गौहर संग रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। इस गाने का नाम है- कहा हो तुम (Kahan Ho Tum)। बता दें, ये फौजी 2 का ही गाना है। दरअसल, कुछ समय पहले दूरदर्शन पर आने वाले टीवी सीरीज ‘फौजी 2’ का एलान हुआ था, जिसमें गौहर खान समेत अन्य के अलावा विक्की जैन की भी झलक दिखाई दी थी। इसमें उन्होंने कर्नल संजय सिह की भूमिका निभाई थी।
View this post on Instagram
आज शाम गाना होगा रिलीज
इसे सिंगर जावेद अली ने गाया है और इसके बोल और म्यूजिक दिए हैं श्रेयस पौराणिक ने। इसमें गौहर मुस्कुरा रही हैं और उनके चेहरे पर विक्की ने प्यार से माथा टिकाया हुआ है। बताया है कि ये रोमांटिग सॉन्ग 29 अप्रैल की शाम 7 बजे रिलीज होगा। हालांकि पोस्टर को देखकर ही लोग खुश हो गए हैं। वह विक्की जैन की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें, विक्की जैन और गौहर खान ने हाल ही में टीवी शो ‘फौजी 2’ में अभिनय किया है, जो शाहरुख खान के 1989 के आइकॉनिक सीरियल ‘फौजी’ का सीक्वल है। यह शो सेना के लोगों की चुनौतियों, संघर्षों और दोस्ती पर आधारित है, न कि किसी रोमांटिक थीम पर। इसमें गौहर खान लेफ्टिनेंट कर्नल सिमरजीत कौर और विक्की जैन कर्नल संजय सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। शो में 11 गाने हैं, जिनमें टाइटल ट्रैक को सोनू निगम ने गाया है, लेकिन ये गाने रोमांटिक सॉन्ग्स की श्रेणी में नहीं आते।