
Athiya Shetty और KL Rahul ने बेटी के नाम का किया खुलासा, शेयर की लाडली की पहली तस्वीर
Athiya Shetty Daughter Name: क्रिकेटर के एल राहुल (KL Rahul) और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) बीते महीने 24 मार्च को बेटी के पेरेंट्स बने थे। सोशल मीडिया के जरिए इस कपल ने ये गुड न्यूज सोशल मीडिया पर साझा की थी। हालांकि, कपल ने बेटी की कोई तस्वीर साझा नहीं कि, लेकिन आज करीब एक महीने बाद अथिया ने अपनी लाडली के नाम का खुलासा किया है। साथ ही उसकी पहली झलक भी दिखाई है। 25 दिन की लाडली अपने पिता और क्रिकेटर केएल राहुल की गोद में आराम फरमा रही है और मां उसे टुकुर-टुकुर देख रही हैं।
क्या है अथिया और राहुल की बेटी का नाम
अथिया और राहुल (Athiya Shetty And K.L Rahul) ने अपनी बेबी गर्ल का नाम इवारा (Evaarah) रखा है। केएल राहुल ने अपने बर्थडे के दिन इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें वो अपनी पत्नी अथिया और अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में राहुल अपनी नन्ही बेटी को कंधे पर थामे हुए दिख रहे हैं। हालांकि, बेटी का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। पोस्ट में राहुल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘इवारा’ (Evaarah) रखा है। इस नाम के साथ उन्होंने लिखा, “हमारी बेबी गर्ल, हमारी सबकुछ, इवारा – भगवान का गिफ्ट।” बेटी का नाम ‘इवारा’ सुनकर हर कोई सोशल मीडिया पर प्यार बसरा रहा है।
View this post on Instagram
सेलिब्रिटीज ने दी शुभकामनाएं
इस पोस्ट पर बॉलीवुड और क्रिकेट जमकर बधाइयां देते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हार्ट इमोजी के साथ शुभकामना दी। मलाइका अरोड़ा ने हार्ट और नजर उतारने वाली इमोजी पोस्ट की। साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने ढेर सारी हार्ट इमोजी के साथ प्यार जताया। एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने लिखा, “ये सबकुछ है।” वहीं, एक फैन ने कमेंट किया, “नाम बहुत प्यारा है सर।”
View this post on Instagram
साल 2023 में की थी शादी
बता दें, केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने साल 2023 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। केएल राहुल और अथिया शेट्टी की जिंदगी में आई इस नन्ही खुशखबरी ने उनके फैंस और चाहने वालों को भी बेहद खुश कर दिया है।