Jaat Box Office Collection Day 1: सनी देओल की ‘जाट’ ने तोड़े कई रिकॉर्ड, जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन

Jaat Box Office Collection Day 1: सनी देओल की ‘जाट’ ने तोड़े कई रिकॉर्ड, जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन

Jaat Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड सनी देओल (Sunny Deol)  की मच अवेटेड फिल्म जाट (Jaat) आज यानी गुरुवार 10  अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। करीब दो साल बाद सनी पाजी को फिर से पर्दे पर देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। यह साफ है कि प्रशंसक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिसके चलते ‘जाट’ शानदार ओपनिंग रही। सोशल मीडिया पर पहले ही दिन की कमाई को लेकर कई तरह की खबर सामने आ रही हैं। आइए जानते हैं जाट कमाई के मामले में कितनी खरी उतर रही है।

जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है। जाट ने ओपनिंग डे पर 4:05 बजे तक 5.29 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, अभी फाइनल डेटा आने में समय है। एक बार फाइनल डेटा आ जाता है तो साफ पता चल जाएगा कि सनी पाजी ने विक्की कौशल की फिल्म छावा (33.10 करोड़) और सलमान खान सिकंदर (30.06 करोड़) को पीछे छोड़ा है या नहीं।

जाट की कहानी 

फिल्म ‘जाट’ (Jaat Story) एक भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। फिल्म की कहानी एक रोमांचक और एक्शन से भरपूर कथानक पर आधारित है, जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसेंड्रा, विनीत कुमार सिंह, और सैयामी खेर जैसे कलाकार महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आते हैं। कहानी आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के एक सुदूर तटीय गांव रामायपट्टनम पर केंद्रित है। यहां एक क्रूर अपराधी, वरदाराजा रणतुंगा (रणदीप हुड्डा), स्थानीय लोगों पर अत्याचार करता है और गांव को अपने आतंक के अधीन रखता है।

 
कहानी में मोड़ तब आता है जब एक यात्रा पर निकला अजनबी, भास्कर सिंह (सनी देओल), संयोग से वरदाराजा के गुर्गों से भिड़ जाता है। इस घटना के बाद वह गांव वालों की पीड़ा और वहां फैले गहरे भ्रष्टाचार को देखता है। भास्कर सिंह, जो एक साहसी और मजबूत व्यक्तित्व का मालिक है, गांव को इस दमन से मुक्त करने का फैसला करता है। कुल मिलाकर, ‘जाट’ एक विशिष्ट बॉलीवुड एक्शन फिल्म है, जिसमें सनी देओल का दमदार किरदार और रणदीप हुड्डा का खलनायक अवतार कहानी को रोचक बनाते हैं। यह फिल्म न केवल एक्शन प्रेमियों के लिए, बल्कि उन दर्शकों के लिए भी है जो एक मजबूत नायक और खलनायक के बीच की टक्कर का आनंद लेना चाहते हैं।

 

 

 

 

Bharti Singh ने आखिर क्यों दीपिका कक्कड़ और शोएब से मांगा 1BHK, वीडियो देखों तो जानों

Bharti Singh ने आखिर क्यों दीपिका कक्कड़ और शोएब से मांगा 1BHK, वीडियो देखों तो जानों

Bharti Singh Video: कॉमेडियन भारती सिंह काफी समय से अपना पॉडकास्ट शो चला रहा ही। इसी के साथ-साथ व्लॉगिंग भी करती हैं, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। अब हाल ही में भारती और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने अपने बेटे गोला (Gola) यानी लक्ष का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था, जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की। इस बर्थडे पार्टी में कई टीवी सेलेब्स के बच्चे भी शामिल हुए थे, जिसमें से एक दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और उनका बेटा रूहान (Ruhan) भी शामिल था।  उन्होंने भारती के बेटे को महंगी ई-मोटर बाइक गिफ्ट की, इसे देख भारती और हर्ष दोनों हैरान रह गए।

गिफ्ट देख क्या बोलीं भारती 

भारती सिंह (Bharti Singh) ने जब गोला को मिले सारे गिफ्ट्स को अनबॉक्स किया जो उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया। इस दौरान उन्होंने दीपिका का ई-बाइक गिफ्ट देखा और हैरान रह गईं। बस फिर क्या था भारती सिंह ने अपने हंसी मजाक वाले अंदाज में दीपिका और शोएब इब्राहिम से कहा, ‘इससे इच्छा 1BHK गिफ्ट कर देते।’ यह सुनकर सभी हंस पड़े। भारती ने फिर कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ का भी गिफ्ट दिखाया। उन्होंने गोला के लिए कपड़े भेजे थे। कपड़े दिखाते हुए भारती ने गिन्नी और कपिल को थैंक यू भी कहा।

कितने का था दीपिका का गिफ्ट

दीपिका कक्कड़ ने अपने वीडियो ब्लॉग में भारती के बेटे की बर्थडे पार्टी दिखाई और गिफ्ट के बारे में बताया। उन्होंने गोला को EMotorad Formula Fun BMW HP4 ride ई-मोटर बाइक गिफ्ट की, जिसकी कीमत 19 हजार रुपये है।

भारती और हर्ष की लव स्टोरी

भारती और हर्ष ने साल 2017 में शादी की थी। दोनों ने कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद गोवा में शादी की थी। उनकी पहली मुलाकात साल 2009 में ‘कॉमेडी सर्कस’ के सेट पर हुई थी। कॉमेडी सर्कस में भारती कंटेस्टेंट थीं, जबकि हर्ष लिम्बचिया एक स्क्रिप्ट राइटर थे। कॉमेडी सर्कस में दोनों मिले और दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई। कुछ साल तक इन दोनों का रिलेशनशिप चला। 7 साल तक रिलेशन में रहने के बाद हर्ष और भारती ने शादी की थी। दोनों की शादी को 8 साल हो गए हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

‘मन्नत’ छोड़ किराए के मकान में रहने लगे Shah Rukh Khan, जानिए कहा है उनका नया ठिकाना

‘मन्नत’ छोड़ किराए के मकान में रहने लगे Shah Rukh Khan, जानिए कहा है उनका नया ठिकाना

ShahRukh Khan New House:  बॉलीवुड में किंग ऑफ रोमांस यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पिछले दो दशक से फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे हैं। अभिनेता ने सिनेमा पर खूब राज किया है। लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया हीरो से सुपरहीरो बनाया, जिसके चलते वो और उनका पूरा परिवार लग्जरी लाइफ जीता है। उनके महंगी गाड़ियों से लेकर मन्नत (Mannat) जैसा आलीशान घर भी है।

सालों से शाहरुख यहां अपने परिवार के साथ रह रहे है। यह घर शाहरुख ने साल 2001 में खरीदा था, लेकिन क्या आप जानते बीते कुछ दिनों से खबर है कि अब खान परिवार मन्नत छोड़ चुका है और कई और रहने लगे हैं।

दो साल के लिए छोड़ा मन्नत

शाहरुख खान (ShahRukh Khan) और उनके परिवार ने अपने बंगले ‘मन्नत’ को इसलिए छोड़ा है, क्योंकि इन दिनों वहां रेनोवेशन का काम चल रहा है। खबर है कि खान परिवार दो साल के लिए मन्नत से दूर रहेंगे।

रेंट पर रहने लगे शाहरुख खान

बीते दिनों शाहरुख खान (ShahRukh Khan New Home) ने जो नया घर लिया है वो खरीदा नहीं है। बल्कि दो सालों के लिए रेंट पर लिया है। एक्टर ने ये घर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के हसबैंड जैकी भगनानी का लिया है। जो मन्नत Mannat) से काफी छोटा है। कहा जा रहा है ये अपार्टमेंट कुछ छोटा है। पैपराजी ने बीते दिनों शाहरुख खान को उनकी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ उनके नए घर में जाते देखा था।

चार मंजिल के लिए यह किराया 24 लाख रुपये प्रति माह

शाहरुख खान का ये अपार्टमेंट करीब 4 मजिंल का है और इसका रेंट 24 लाख रुपये प्रति माहनी है। Zapkey के अनुसार, शाहरुख खान ने 2.9 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से दो ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं।

किंग खान का ये घर पूजा कासा बिल्डिंग में स्थित हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिल्डिंग के मालिक जैकी भगनानी की बहन दीपशिखा देशमुख और उनके पिता और निर्माता वाशु भगनानी हैं। इस बिल्डिंग का नाम वाशु की पत्नी पूजा भगनानी के नाम पर रखा गया है। हालांकि यह इमारत मुंबई के पॉश इलाके में स्थित है, इस अपार्टमेंट का कुल कार्पेट एरिया 10,500 वर्ग फीट है। एक्टर यहां पहली, दूसरी, सातवीं और आठवीं मंजिल पर रहते हैं।

 कौन है शाहरुख खान के नए पड़ोसी

शाहरुख (ShahRukh Khan New House) के नए पड़ोसी सायरा बानो है। जी हां, दिलीप कुमार का बंगला किंग खान के इस नए घर के ठीक सामने स्थित है। हालांकि, पिछले साल खबर आई थी कि इस बंगले का रीडेवलपमेंट किया जा रहा है और इसकी जगह आलीशान अपार्टमेंट बनाए गए हैं। दिलीप कुमार के अलावा संजय दत्त का घर और कपूर परिवार का बंगला भी इसी इलाके में स्थित है।

 

 

20 साल पुरानी शादी तोड़ रही है Mary Kom, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

20 साल पुरानी शादी तोड़ रही है Mary Kom, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

Mary Kom Divorce:  भारत की महान मुक्केबाज और देश का गौरव मैरी कॉम (Mary Kom) इस वक्त चर्चा में हैं, लेकिन चर्चा का विषय उनका खेल नहीं बल्कि उनकी शादी है। कहा जा रहा है कि मैरी अपनी 20 साल पुरानी शादी को हमेशा के लिए खत्म कर रही हैं। जो उन्होंने ओनलेर कारोंग से की थी।

क्यों पति से अलग हो रही है मैरी

मैरी कॉम (Mary Kom Divorce)  कथित तौर पर अपनी 20 साल लंबी शादी को खत्म करने की तैयारी कर रही हैं। खबरों के मुताबिक, मैरी कॉम और उनके पति ओनलेर कारोंग तलाक की ओर बढ़ रहे हैं  और कानूनी प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। दोनों लंबे समय से अपनी शादी को लेकर दिक्कतें झेल रहे थे। इसी वजह से दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। वहीं सूत्रों की मानें तो मैरी कॉम अपने पति से लंबे समय से अलग रह रही हैं।

पति से अलग रह रही है मैरी

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक दोनों साल 2022 से अलग रहे हैं। मैरी कॉम अपने बच्चों के साथ फरीदाबाद चली गई हैं, वहीं मैरी कॉम के पति अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि चुनाव के बाद से ही दोनों के बीच में मतभेद शुरू हुए हैं, जिसका असर उनकी शादी पर पड़ा है अलग रहने की वजह से रिश्ते में दरारें और बढ़ गईं और अब तलाक की खबरें तेजी से फैल रही हैं। हालांकि इस मुद्दे पर अभी तक मैरी कॉम का कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। दोनों के अलग होने की खबर ने लोगों को चौंका दिया है।

मैरी पर बन चुकी है फिल्म

मैरी कॉम पर साल 2014 में फिल्म भी बनाई गई, जिसमें उनका किरदार प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था।

 

 

 

 

Panchayat 4 की रिलीज डेट का खत्म हुआ सस्पेंस, इस दिन रिलीज होगी सीरीज

Panchayat 4 की रिलीज डेट का खत्म हुआ सस्पेंस, इस दिन रिलीज होगी सीरीज

 Panchayat Season 4 Release Date:  साल 2020 कोरोना जैसी महामारी में गुजरा था और पूरा देश अपने अपने घर की चारदीवारी में बंद होकर रह गया। ऐसे में मनोरंजन की दुनिया ने घर बैठे लोगों का वो समय सही तरह से गुजरा। उन दिनों भले ही सिनेमाघरों पर ताला लग गया था, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुई, जिसमें से एक पंचायत (Panchayat) भी थी।

इस साल पंचायत (Panchayat) को पूरे पांच साल हो चुके हैं। इस सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और फैंस चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों मेकर्स ने खुलासा किया था कि जल्द पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) रिलीज होगा लेकिन अभी तक नहीं हुआ। वहीं आज यानी 4 अप्रैल को प्राइम वीडियो ने इस सीरीज के फैंस को  एक बड़ी खुशखबरी है।

नए सीजन की रिलीज डेट का खुलासा 

ओटीटी (OTT) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘पंचायत 4′ को लेकर मेकर्स ने रिलीज डेट का  एलान किया है। प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भूषण बिनोद से कहते हैं कि बिनोद कि सचिव जी ने पांच साल में कुछ नहीं किया, जिसके बाद सचिव जी सभी से पूछते हैं, ‘आपने पांच साल में क्या किया?’ कास्ट कहती है, ‘हमें लगा कि आप लोग खुश होंगे क्योंकि हम इस साल पंचायत का नया सीजन लेकर आ रहे हैं।’ बाद में अनाउंसमेंट वीडियो से पता चलता है कि पंचायत सीजन 4, 2 जुलाई 2025 को रिलीज होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

पुरानी स्टार कास्ट आएगी नजर 

सीरीज के पिछले तीन सीजन में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, फैजल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। पंचायत सीजन 4 में भी यह पूरी स्टार कास्ट नजर आने वाली है। हालांकि, खबर यह भी है कि इन पुरानी कास्ट के अलावा कुछ नए चेहरे भी नजर आ सकते हैं, जिससे इस सीजन की कहानी में काफी मजा आएएगा।