by aditi | May 11, 2025 | बॉलीवुड
Mission Impossible 8: टॉम क्रूज की फिल्मों को पसंद करने वालों की संख्या जितनी विदेशों में है, उतनी ही इंडिया में भी है। मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग (Mission: Impossible – The Final Reckoning) हॉलीवुड की प्रतिष्ठित एक्शन-थ्रिलर फ्रेंचाइजी मिशन इम्पॉसिबल की आठवीं और अंतिम फिल्म है।
यह फिल्म टॉम क्रूज की इस लोकप्रिय सीरीज का एक भव्य समापन होने की उम्मीद है, जो 1996 में शुरू हुई थी। पांच महीने पहले जब पैरामाउंट पिक्चर ने टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल-8’ का फाइनल चैप्टर का टीजर रिलीज किया था, तभी से दर्शक इस फिल्म की थिएटर रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
इंडिया में पहले रिलीज होगी मिशन इम्पॉसिबल 8
फिल्म की रिलीज डेट को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। खबर है कि अमेरिकन स्पाई थ्रिलर फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग का आठवां पार्ट पहले भारत में रिलीज होगा। इस हॉलीवुड फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर पैरामाउंट पिक्चर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ घंटे पहले इस फिल्म से टॉम क्रूज का एक ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर शेयर किया है।
जानें कब रिलीज होगी मूवी
इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि पहले ये फिल्म इंडिया में 23 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये प्रीपोन हो गई है। पैरामाउंट पिक्चर्स ने कैप्शन में लिखा, “मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग अब इंडिया में पहले आ रही है। इस फिल्म की न्यू रिलीज डेट 17 मई है”।
इन भाषाओं में रिलीज होगी मिशन इम्पॉसिबल-8
मिशन इम्पॉसिबल 8 को इंडिया में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया और इस फिल्म का लेखक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी और एरिक जेंडरसन है। निर्माता की बात करें तो पैरामाउंट पिक्चर्स, स्काईडांस, और टॉम क्रूज प्रोडक्शन ने किया है।
by aditi | May 10, 2025 | बॉलीवुड
IND-PAK Conflict: इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर जंग छिड़ी हुई है। दोनों देशों के बीच रात भर हमले हो रहे हैं। हालांकि, इसकी शुरुआत हमेशा की तरह पाकिस्तान ने की है और भारत इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है, जिसका नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ रखा है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग शांति की मांग कर रहे हैं। इस बीच अभिनेत्री सोनी राजदान ने भी शांति की अपील की है और इससे जुड़ी एक पिटीशन साइन भी की है।
सोनी राजदान ने क्या कदम उठाया?
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को रोकें। वहीं एक्ट्रेस ने कैप्शन के जरिए बताया कि यह शांति स्थापित के लिए है, जिस पिटीशन पर हस्ताक्षर करें, जिसका लिंक बायो में है।
क्या है इस पिटीशन का उद्देश्य
याचिका का मुख्य उद्देश्य है दोनों देशों के बीच तनाव को रोकना, जिसके लिए कई याचिकाकर्ता हस्ताक्षर कर चुके हैं। अभी तक इस पर 4431 हस्ताक्षर आ चुके हैं। हालांकि, इस पोस्ट पर लोग कमेंट नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि एक्ट्रेस ने कमेंट सेक्शन बंद किए हुए हैं।
सोनी राजदान का करियर
उन्होंने 1981 में फिल्म ’36 चौरंगी लेन’ से डेब्यू किया, जो अपने समय की चर्चित फिल्मों में से एक रही थी। इसके बाद उन्होंने सारांश (1984), मंडी, मंडी मर्डर केस, राज, नाम और नजर जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया।
by aditi | May 9, 2025 | बॉलीवुड
Jayam Ravi Girlfriend Kenishaa Francis: तमिल अभिनेता रवि मोहन, जिन्हें पहले जयम रवि के नाम से जाना जाता है। पिछले काफी समय से एक्टर अपने निजी जीवन को लेकर चर्ता में हैं। बीते दिनों उन्होंने अपनी वाइफ आरती से अलग होने का एलान किया था, जिसके बाद उनके चाहने वाले काफी हैरान हुए थे। वहीं अब अभिनेता का तलाक के पीछे की वजह सामने आई है। दरअसल, एक्टर को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया है।
कौन है रवि मोहन की गर्लफ्रेंड
रवि मोहन (Ravi Mohan) को सिंगर केनिशा फ्रांसिस (Kenishaa Francis) के साथ चेन्नई में निर्माता इशारी गणेश की बेटी की शादी में एक साथ देखा गया। इस मौके पर इस कपल को मैचिंग आउटफिट में देखा गया। जहां अभिनेता पारंपरिक शर्ट और धोती में नजर आए, वहीं केनिशा ने बॉर्डर पर कढ़ाई वाली सुनहरे रंग की साड़ी में खूबसूरत दिखी।

दोनों के बीच अफेयर्स की चर्चाएं तेज
पिछले साल अभिनेता रवि मोहन और गायिका केनिशा फ्रांसिस ने अपने रिश्तों को लेकर कहा था कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इन दोनों की इस शादी समारोह में उपस्थिति ने फिर से इनके रिश्तों को लेकर अफवाहों को हवा दे दी है।
सितंबर में पत्नी से हुए थे अलग
रवि मोहन (Ravi Mohan) ने साल 2009 में एक्स वाइफ आरती (Aarthi) से शादी की थी। आरती फिल्म निर्माता सुजाता विजयकुमार की बेटी हैं। इस कपल के बेटे भी है, जिनका नाम आरव और अयान। हालांकि, 2024 में रवि और आरती ने अलग होने का फैसला किया और रवि ने तलाक के लिए अर्जी दायर की। इस फैसले के बाद अभिनेता ने अपना नाम जयम रवि से रवि मोहन कर लिया था, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम भी बदल दिया था और कहा था कि उनकी जिंदगी का नया अध्याय शुरू हो रहा है।