by aditi | Apr 10, 2025 | ओटीटी
Chhaava OTT Release Date: विक्की कौशल जो पिछले एक दो सालों से पर्दे पर नहीं चल रहे थे उनके लिए साल 2025 अब तक बेहद खास रहा। अभिनेता की इस साल की पहली फिल्म छावा (Chhaava OTT) सुपरहिट साबित हुई, इसमें विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं।
यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) के जीवन पर आधारित है और इसे लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशित किया है। फिल्म ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया और अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। काफी समय से ओटीटी की तारीख को लेकर खबर सामने आ रही थी, लेकिन कंफर्म नहीं था। वहीं आज मेकर्स ने पक्की तारीख से पर्दा हटा दिया है।
जानें कब और कहा ओटीटी पर रिलीज छावा
छावा (Chhaava) सिनेमाघरों में 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 50 दिनों से अधिक समय तक शानदार प्रदर्शन किया। थिएट्रिकल रन पूरा होने के बाद फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। गुरुवार को, स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘छावा’ की ओटीटी रिलीज की डेट कंफर्म की, जिसके मुताबिक ये शानदार फिल्म 11 अप्रैल को डिजीटल डेब्यू करेगी। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है “आले राजे आले, समय में उकेरी गई साहस और गौरव की कहानी का गवाह बनें. 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर छावा देखें।
छावा की कुल कमाई
छावा (Film Chhaava) ने दुनिया भर में 790.14 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है और घरेलू बाजार में इसका कलेक्शन 600 करोड़ से ज्यादा है। इसे 2025 की सबसे सफल फिल्मों में से एक बनाता है। बता दें, फिल्म का बजट लगभग 130 करोड़ रुपये बताया गया है। फिल्म का अधिकांश कलेक्शन हिंदी बेल्ट से आया, खासकर महाराष्ट्र और मुंबई से। 53 दिनों में हिंदी से लगभग 590-600 करोड़ रुपये नेट कमाए गए।
by aditi | Mar 30, 2025 | बॉलीवुड
Sikandar Office Collection Day 1: सलमान खान (Salman khan) की इस साल की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar ) आज यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। भाईजान ने हमेशा की तरह अपने ईद (Eid) के त्योहार पर फैंस का ईदी (Eidi) में फिल्म सिकंदर दी, जिसका बज पिछले काफी समय से लोगों के बीच बना हुआ था।
साल 2025 में ये सलमान खान की पहली फिल्म है जो रिलीज हुई है। सिनेमाघरों के बाहर लाइने लगने लगीं और लोग भाईजान की एंट्री पर जमकर तालियां बजा रहे थे। वहीं अब रात होते होते कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं कि पहले दिन सिकंदर ने कितनी कमाई की।
सिकंदर का ओपनिंग डे कितना
सिकंदर ( Film Sikandar) ने रिलीज से पहले ही करोंड़ों में कमाई कर ली थी। फिल्म की एडवांस बुकिंग (Sikandar Advance Booking) को देखकर अनुमान लग गया था कि पहले दिन कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं। सैकनिल्क के अनुसार ‘सिकंदर’ ने आज पहले दिन 26.48 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो उम्मीद के मुकाबले काफी कम है। इस डेटा में रात 10 बजे तक की एडवांस बुकिंग शामिल है। हालांकि ये आंकड़े बदल भी सकते हैं।

छावा से भी पीछे सिकंदर
बता दें, सलमान खान (Salman khan) की फिल्म विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की हालिया रिलीज फिल्म छावा (Chhaava) से भी पीछे है, जिसने अपने पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की थी। छावा का क्रेज लोगों के बीच अभी तक चल रहा है। पिछले एक महीने से छावा सिनेमाघरों में लगी हुई है।

अपना ही रिकोर्ड नहीं तोड़ पाए भाईजान
अगर बात सलमान की पिछली फिल्मों की करें तो सिकंदर वहां तक भी नहीं पहुंच पाई है। साल 2016 में रिलीज़ हुई सुल्तान ने पहले दिन ₹36.54 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, 2023 में रिलीज़ हुई टाइगर 3 ने पहले दिन ₹53.3 करोड़ की शानदार कमाई की थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सिकंदर ने अपने पहले दिन 20.95 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी हासिल की। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।

by aditi | Feb 13, 2025 | बॉलीवुड
Bollywood Baithak: देशभर में पिछले एक महीने से प्रयागराज में महाकुंभ का मेला लगा हुआ है। हर किसी में इस मेले का क्रेज देखने को मिल रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुआ ये मेला अब खत्म होने को जा रहा है।
ऐसे में अब तक कई करोड़ों लोगों ने स्नान किया है। इस बीच कई बॉलीवुड सेलेब्स भी प्रयागराज में स्नान करने पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने अपनी फिल्म छावा के लिए भी मां गंगा से प्रार्थना की। बता दें, ये फिल्म 160 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है।
विक्की कौशल ने किया स्नान
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली है। विक्की कौशल महाकुंभ में शामिल हुए। अभिनेता ने मीडिया से बातचीत की और कहा, बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत समय से इंतजार कर रहे थे कि हमें यहां कब आने का मौका मिलेगा। आए हैं तो बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि हम महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं। इसके बाद अभिनेता ने संगम में स्नान भी किया।
https://x.com/hashtag/VickyKaushal?src=hashtag_click&f=live
14 फरवरी को रिलीज होगी छावा
विक्की और रश्मिका की फिल्म छावा (Chhaava) 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। गुरुवार रात मुंबई में छावा की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान विक्की कौशल अपनी पूरी फैमिली के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। विक्की के साथ उनकी वाइफ कटरीना कैफ ने स्क्रीनिंग में शिरकत की।

छावा की कहानी
छावा (Chhaava) की बात करें तो ये कहानी छत्रपति शिवाजी (Chhatrapati Shivaji) क बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में उनके और मुगलों के बीच युद्ध को दिखाया गया है। छावा को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है।
