
शादी का ट्रेंड बना मुसीबत, व्हाइट लहंगे में सजी दुल्हन दूसरे ही पल जा पहुंची अस्पताल
White Lehenga Photo For Bride: हर लड़की के लिए उसकी शादी (Wedding) का दिन बेहद खास होता है। आमतौर पर सभी लड़कियां यही सोचते हैं कि वो इस दिन सबसे अलग और सबसे सुंदर दिखना चाहती है। इसलिए कई बार दूल्हा और दुल्हन ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में अपनी परंपराओं को भी तोड़ देते हैं। ऐसे में बेस्ट लहंगा, मेकअप और वेडिंग डेस्टिनेशन को चुन लेते हैं। ताकि उनकी तस्वीरें अच्छी और खूबसूरत आएं। हालांकि, कभी-कभी ट्रेंड को फॉलो का काफी नुकसान भी होता है। ऐसा ही कुछ एक लड़की के साथ हुआ है और वह अपनी शादी के मौके पर जल गई।
वेडिंग फोटोशूट हादसा
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक दूल्हा और दुल्हन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें काफी खौफनाक हादसा देखने को मिल रहा है। दुुल्हन का नाम पिया है और दूल्हे राजा का नाम विक्की है। जो कनाडा से भारत अपनी शादी करने आए थे। इसके लिए उन्होंने एक खास फोटोशूट प्लान किया था, जिसमें बैकग्राउंड में रंग बम (कलर स्मोक बम) छोड़ने की तैयारी थी, लेकिन उनका ये ट्रेंड उनपर काफी भारी पड़ा। उनकी शादी के मौके पर ये कलर बम गलत दिशा में फट गया और सीधा दुल्हन को जा लगा, जिसके चलते वह जल गई। जहां पिया थोड़ी देर पहले तक सफेद लहंगा पहनकर खूबसूरत दिख रही थी वहीं दूसरे ही पल में वो दुल्हन जल गई।
पिया ने वीडियो किया साझा
पिया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी और इस हादसे का वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि उनके कमर का कितना हिस्सा जला है। इतना ही नहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘योजना यह थी कि इन खूबसूरत रंगीन बमों को पृष्ठभूमि में एक महाकाव्य शॉट के लिए चलाया जाए, लेकिन यह खराब हो गया और हम पर गोली चलाई गई। हम अपने बच्चे को भी अपने साथ रखने वाले थे’।
पिया का वेडिंग लुक
पिया ने इस मौके पर व्हाइट कलर का खूबसूरत हेवी लहंगा पहना था, जिसपर काफी थ्रेड वर्क किया गया था। लहंगे पर फ्लावर और जाली पैटर्न में डिजाइन बनी हुई थी। जबकि ब्लाउज प्लंजिंग नेकलाइन और 3/4 लेंथ की स्लीव्स में बना है। वहीं लहंगा और चोली के साथ मैचिंग दुपट्टा लाइटवेट होने की वजह से कैरी करने में प्रॉब्लम नहीं हुई। इस पर पिया ने डायमंड जूलरी कैरी की थी। चोकर, एक नेकपीस, मैचिंग झुमके और मांगटीका शामिल थे और बालों को मिडिल पार्टिशन में खुला रखकर फ्लावर पैटर्न की हेयर एक्सेसरीज से सजाया था।
।