Shah Rukh Khan संग लड़ाई पर Rohit Shetty ने तोड़ी चुप्पी,  डायरेक्टर बोले- अगर नुकसान…

Shah Rukh Khan संग लड़ाई पर Rohit Shetty ने तोड़ी चुप्पी, डायरेक्टर बोले- अगर नुकसान…

Rohit Shetty And Shah Rukh khan:  फिल्मी दुनिया में अक्सर सितारों की लड़ाई देखने को मिलती है। हालांकि, कई सेलेब्स इसे वक्त रहते सुलझा लेते हैं तो वहीं किसी की यह बहुत लंबी चलती है। इस लिस्ट में सबसे पहले शाह रुख खान (Shah Rukh khan) और सलमान खान (Salman khan) का नाम आता है। हालांकि, दोनों के बीच पिछले कुछ सालों से सब ठीक हो चुका है, लेकिन एक वक्त था जब दोनों एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे।

शाहरुख (Rohit Shetty) का पंगा आमिर खान से भी हुआ था। इसके अलावा डायरेक्टर रोहित शेट्टी से भी उनकी अनबन रही। कहा जाता है कि ये अनबन आज तक चल रही हैं। तो चलिए रोहित और शाहरुख का ये किस्सा आपके साथ साझा करते हैं।

शाहरुख खान और रोहित शेट्टी की लड़ाई?

पर्दे पर शाह रुख खान और रोहित शेट्टी की जोड़ी ने खूब कमाल किया है। फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) पर्दे पर हिट साबित हुई थी, लेकिन जब दोनों ने फिल्म ‘दिलवाले’ में साथ काम किया तो बात थोड़ी बिगड़ी।  हालांकि, एक साक्षात्कार में रोहित शेट्टी ने अभिनेता के साथ मतभेद की अटकलों को शांत करते हुए इस पर अपनी बात कही है।

क्या बोले रोहित शेट्टी

कोमल नाहटा के साथ उनके गेम चेंजर्स पॉडकास्ट पर एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने ‘दिलवाले’ की बॉक्स ऑफिस पर असफलता के बाद शाह रुख खान के साथ मतभेद की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है। ‘एक सम्मान है हमारे बीच में और दिलवाले के बाद ये हुआ कि तुरंत फिर हमने हमारे खुद की प्रोडक्शन हाउस खोला। हमने फैसला किया कि हम खुद की फिल्म बनाएंगे। अगर नुकसान भी हो तो हमारा हो, जबकि नुकसान नहीं हुआ।

 

रोहित शेट्टी की दोस्ती

इसी दौरान रोहित ने इंडस्ट्री में अपनी दोस्ती के बारे में भी बात की और कहा कि अजय देवगन उनके बड़े भाई की तरह है। दीपिका के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने सिंघम का आखिरी शेड्यूल फिर से शूट किया था, जब वह चार महीने की गर्भवती थीं।

 

 

 

 

 

अब Saif Ali Khan के साथ काम करेंगे Priyadarshan, पर्दे पर ये जोड़ी करेंगी धमाल

अब Saif Ali Khan के साथ काम करेंगे Priyadarshan, पर्दे पर ये जोड़ी करेंगी धमाल

Saif Ali Khan And Priyadarshan:  सैफ अली खान और निर्देशक प्रियदर्शन के बीच हाल ही में एक रोमांचक सहयोग की घोषणा हुई है, जिसमें सैफ एक थ्रिलर फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म प्रियदर्शन (Priyadarshan) के विशिष्ट निर्देशन शैली और सैफ की अभिनय क्षमता का एक अनूठा मिश्रण होने की उम्मीद है। यह पहली बार होगा जब सैफ अली खान निर्देशक प्रियदर्शन के साथ काम करेंगे।

फिल्म को लेकर बोले सैफ अली खान

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने एक इंटरव्यू में इस खबर की पुष्टि की, उन्होंने कहा है कि,  ‘हां, मैं प्रियदर्शन (Priyadarshan And Saif Ali Khan) के साथ अगली फिल्म कर रहा हूं। मैं एक अंधे व्यक्ति की भूमिका निभा रहा हूं। बहुत रोमांचक है।’  सैफ ने खुद इस भूमिका को लेकर उत्साह व्यक्त किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि यह किरदार कई बड़ी चुनौतियों से जूझता है और प्रियदर्शन के साथ काम करना उनके लिए सम्मान की बात है।

 

कॉमेडी फिल्मों के लिए फेमस है प्रियदर्शन

प्रियदर्शन मुख्य रूप से अपनी कॉमेडी फिल्मों जैसे हेरा फेरी (2000), हलचल (2004), और भूल भुलैया (2007) के लिए जाने जाते हैं। इस थ्रिलर में प्रियदर्शन की कहानी कहने की क्षमता और सैफ की अभिनय शैली का तालमेल दर्शकों के लिए एक नया अनुभव ला सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी उल्लेख किया गया है कि मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हो सकते हैं, जिससे इस फिल्म की अपील और व्यापक होगी।

 

सैफ अली खान की आने वाली फिल्में

सैफ हाल ही में देवरा: पार्ट 1 (2024) में नजर आए और उनकी आगामी फिल्म ज्वेल थीफ में नजर आएंगे। जो 25 अप्रैल को रिलीज होगी। इसके अलावा वह जल्द  ‘रेस 4’ में भी काम करने वाले हैं, जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे।