
व्हीलचेयर पर बैसाखी लिए Aruna Irani की फोटो हुई वायरल, फैंस ने पूछा ये क्या हो गया
Bollywood Baithak: 80-90 के दशक की मशहूर अदाकारा अरुणा ईरानी (Aruna Irani) तो आपको याद ही होगी। जी हां वहीं अरूणा जिन्होंने पर्दे पर अक्सर विलेन सास का किरदार निभाया है। एक्ट्रेस अपने जमाने में काफी हिट साबित हुई थी। हर कोई एक्टिंग का दीवाना था। हालांकि, पिछले कुछ सालों से वह पर्दे पर बिल्कुल ही गायब हो चुकी हैं, लेकिन मंगलवार को सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की कुछ तस्वीरें सामने आई, जिसमें उन्हें पहचान माना थोड़ा मुक्शिल साबित हुआ।
बुरे हालत में अरुणा ईरानी
अरुणा ईरानी (Aruna Irani) की जो तस्वीर वायरल हो रही है। उसमें वह व्हीलचेयर पर बैठी नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि दो हफ्ते पहले बैंकॉक में गिर गईं थीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुई। फोटो में देख सकते है कि वह व्हीलचेयर पर है और चेहरे पर मास्क लगाए हुए है। साथ ही हाथ पर पट्टी बंधी हुई है। हालांकि अरुणा ईरानी ने अभी तक दुर्घटना के बारे में कुछ नहीं कहा है।
फ्री प्रेस जनरल की खबर के मुताबिक, अरुणा ईरानी के साथ ये हादसा बैंकॉक में हुआ था और अब वो इंडिया वापस लौट चुकी हैं। इस उम्र में एक्ट्रेस का पांव फ्रैक्चर देखना काफी दुखद है। फैंस भी उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस व्हीलचेयर पर बैठे हुए गाना भी गुनगुना रही हैं।
कई भाषाओं में किया काम
बता दें, अरुणा ईरानी ने न सिर्फ हिंदी फिल्मों में काम किया है, बल्कि उन्होंने कन्नड़, मराठी और गुजराती सिनेमा में भी 500 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1961 में एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म ‘गंगा जमुना’ में अजरा के बचपन का किरदार निभाया था। इसके बाद वह ‘अनपढ़’ में नजर आईं, जिसमें उन्होंने माला सिन्हा के बचपन का किरदार निभाया। वहीं साल 1992 में आई फिल्म ‘बेटा’ में उनके नेगेटिव किरदार को खूब सराहा है। बता दें, उन्होंने कई टीवी शोज में भी काम किया है।