तलाक की खबरों के बीच Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan ने मनाई अपनी 18वीं वेडिंग एनिवर्सरी

तलाक की खबरों के बीच Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan ने मनाई अपनी 18वीं वेडिंग एनिवर्सरी

Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan Wedding Anniversary: बॉलीवुड इंडस्ट्री का मोस्ट फेवरेट कपल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को लेकर पिछले एक साल से सोशल मीडिया पर रह रहकर खबरें वायरल होती नजर आई की दोनों की शादीशुदा जिदंगी में कई तरह की दिक्कतें चल रही हैं, जिसके चलते ये कपल अलग हो चुका है।

इन खबरों के बाद ये कपल कई इवेंट्स में अलग-अलग भी पहुंचता नजर आया, जिसके चलते फिर से इन खबरों को तेजी से हवा मिली। खैर, इन सबके बीच 20 अप्रैल को ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर पति संग फोटो शेयर की और लोगों का मुंह बंद कर दिया।

ऐश्वर्या- अभिषेक की 18वीं एनिवर्सरी

20 अप्रैल 2025 को इस कपल ने अपनी 18वीं शादी की सालगिरह मनाई। इस मौके पर ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम परअभिषेक बच्चन संग एक फोटो शेयर की है, जिसमें अराध्या बच्चन के साथ नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में व्हाइट कलर का दिल बनाया है। इस दिन को दोनों ने अपनी बेटी आराध्या के साथ सेलिब्रेट किया है।

 

 

फैंस कर रहे हैं कमेंट्स 

ऐश्वर्या का ये पोस्ट देखते ही इस पर ढेर सारे कमेंट्स आने लगे। एक ने लिखा- ये पोस्ट सभी अफवाहों के लिए एक चांटा है। दूसरे ने लिखा-लो भाई कन्फर्म हो गया कि तलाक नहीं हो रहा है, जाओ सो जाओ सब। तीसरे ने लिखा- फाइनली सब ठीक हो गया.. परिवार से ऊपर कुछ नहीं है। इस फोटो को कई सेलेब्स ने लाइक भी किया है। इस एनिवर्सरी सेलिब्रेशन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका रिश्ता समय के साथ और मजबूत हुआ है।

बता दें, ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई थी और यह बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। चार साल बाद 2011 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ। दोनों को बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है और उनकी जोड़ी फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय है।

 

 

Amitabh Bachchan पर चढ़ा ‘घिबली’ का बुखार, बिग बी ने शेयर की अपनी मजेदार तस्वीरें

Amitabh Bachchan पर चढ़ा ‘घिबली’ का बुखार, बिग बी ने शेयर की अपनी मजेदार तस्वीरें

Amitabh Bachchan Ghibli Photo: आए दिन सोशल मीडिया पर नए नए ट्रेंड शुरू होते नजर आ रहे हैं। इस वक्त चारों तरफ एक ही ट्रेंड छाया हुआ है, जिसका नाम है ‘घिबली’ (Chatgpt Ghibli)। इस ट्रेंड को चैट-जीपीटी लेकर आया है। जो आपकी फोटो को एनिमेटेड फोटो बनाता है। जो देखने में बहुत ही प्यारी लगती हैं। ऐसे में दुनिया भर के लोगों पर इस वक्त घिबली का खुमार चढ़ा हुआ है। अब ये अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पर भी जा पहुंचा है।

अमिताभ की एनिमेटेड फोटो

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Ghibli) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अभिनेता इस उम्र में भी हर ट्रेंड को फॉलो करते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। बिग बी ने अपने ब्लॉग पर AI-जेनरेटेड फोटोज शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा, ‘…और घिबली.. दुनिया पर आक्रमण करता है… कम्युनिकेशन के क्षेत्र की वास्तविकता में.. और ‘रील’ का निर्माण.. एक और अब पॉपुलर कॉन्सेप्ट.. जिस पर ध्यान देने की जरूरत है..।’

फैंस को पसंद आए घिबली वाले बिग बी

सोशल मीडिया पर फैंस बिग बी (Big B)  का ये अवतार काफी पसंद कर रहे हैं। ‘घिबली’ की एक तस्वीर में मेगास्टार ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वे अपने घर के बाहर जमा सैकड़ों फैंस की ओर हाथ हिलाते हुए दिख रहे हैं।

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म

अमिताभ (Amitabh) को आखिरी बार रजनीकांत के साथ तमिल एक्शन ड्रामा वेट्टैयान में देखा गया था, जिसका निर्देशन टी. जे. ज्ञानवेल ने किया था और सुबास्करन अलीराजा के लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया गया था। इसके बाद, वह रिभु दासगुप्ता की सेक्शन 84 में डायना पेंटी, अभिषेक बनर्जी और निमरत कौर के साथ सह-कलाकार के रूप में दिखाई देंगे। रिलीज की तारीख की घोषणा अभी बाकी है।

 

 

 

अब सैफ अली खान रक्षा करेंगे अभिनेता रोनित रॉय, जानें क्या है पूरा मामला

अब सैफ अली खान रक्षा करेंगे अभिनेता रोनित रॉय, जानें क्या है पूरा मामला

Bollywood Baithak:  अभिनेता सैफ अली खान सोमवार की शाम लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने मुंबई के बांद्रा वाले घर में लौट चुके हैं। करीब 5 दिन बाद सैफ अपने घर आए हैं। अभिनेता को अस्पताल से छुट्टी कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच मिली है। सोशल मीडिया पर उनके घर के कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें भारी मात्रा में पुलिस कर्मी नजर आ रहे हैं।

इस बीच अभिनेता रोनित रॉय का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस के मन में काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर रोनित रॉय सैफ अली खान के घर के बाहर क्या कर रहे हैं। तो चलिए हम आपको बतातें है कि अब रोनित रॉय सैफ और उनके परिवार की रक्षा करेंगे।

 

रोनित की सुरक्षा एजेंसी करेंगी काम

बहुत कम लोगों को पता है कि रोनित रॉय अभिनेता होने के साथ-साथ सफल बिजनेसमैन भी है। उनकी एक सिक्योरिटी एजेंसी है, जिसका नाम ‘ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन सुरक्षा एजेंसी’। जिसे ऐसस्क्वाड सिक्योरिटी एलएलपी के नाम से भी जाना जाता है। कहा जा रहा है कि अब रोनित की टीम सैफ के घर और परिवार की रक्षा करेंगी।

https://www.instagram.com/p/DFFg2hGoW1v/?hl=en

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Makar Sankranti 2025: अक्षय कुमार ने पतंग उड़ाकर मनाई मकर संक्रांति, अमिताभ ने भी दी शुभकामनाएं

Makar Sankranti 2025: अक्षय कुमार ने पतंग उड़ाकर मनाई मकर संक्रांति, अमिताभ ने भी दी शुभकामनाएं

Bollywood Baithak:  आज यानी 14 जनवरी को पूरे देश में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया रहा है। इसे कई राज्यों में अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है। जैसे पोंगल, बिहू, माघ, उत्तरायण जैसे नामों से जाना जाता है। हर राज्य में इसे अलग-अलग तरह से भी मनाते हैं। कई जगहों पर पतंग उड़ाकर तो वहीं कुछ गुड से मनाते हैं। इस मौके पर फिल्मी सितारे सोशल मीडिया पर फैंस को बधाई दे रहे हैं।

अक्षय कुमार ने मनाई मकर संक्रांति

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय ने इस त्योहार को बिल्कुल अपने अंदाज में मनाया है। इन दिनों अभिनेता भूत बंगला की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने से फिल्म सेट पर ही पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति मनाई, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

https://www.instagram.com/p/DEzEgV_z2Z7/

 

 अमिताभ बच्चन का पोस्ट

 अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर फैंस को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। अभिनेता ने अपनी पतंग उड़ाने की एक पेंटिंग शेयर कर लिखा है, “ सब त्योहारों की अनेक अनेक शुभकामनाएं, सदा.”

 सोनाली बेंद्रे का पोस्ट

 सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को मकर संक्रांति विश की और कैप्शन में लिखा है, “ हैप्पी मकर संक्रांति.”।