by aditi | Apr 18, 2025 | बॉलीवुड
Kesari 2 Release: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग शुक्रवार 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी को पेश करती है। यह फिल्म 2019 की फिल्म ‘केसरी’ का सीक्वल है, जो सारागढ़ी की जंग पर आधारित थी। फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बटोरी और बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग भी दर्ज की गई।
लोगों को पसंद आया अक्षय का किरदार
इस बार कहानी कोर्टरूम ड्रामा के रूप में सामने आती है, जहां अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं नायर एक निडर वकील हैं, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ जलियांवाला बाग नरसंहार की सच्चाई को दुनिया के सामने लाने की कानूनी लड़ाई लड़ी। अभिनेता की एक्टिंग और उनका किरदार फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
फैंस के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपना रिएक्शन साझा करते आ रहे हैं। जहां कुछ फैंस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं लोग अक्षय कुमार की इस फिल्म को देखने की बात कहते दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, हमारा खिलाड़ी वापस आ गया है। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने #केसरीचैप्टर2 में सी. शंकरन नायर के रूप में दमदार एक्टिंग की है। एक यूजर ने कहा कि, अक्षय कुमार ने बहुत बढ़िया एक्टिंग की है।
कहानी और प्रस्तुति
‘केसरी चैप्टर 2’ एक भावनात्मक और शक्तिशाली कोर्टरूम ड्रामा है, जो ऐतिहासिक घटनाओं को प्रामाणिकता के साथ दर्शकों तक पहुंचाती है। निर्देशक करण सिंह त्यागी ने जलियांवाला बाग की त्रासदी को संवेदनशीलता और गहराई के साथ पेश किया है। फिल्म की कहानी न केवल नरसंहार की क्रूरता को उजागर करती है, बल्कि उस दौर की सामाजिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि को भी प्रभावी ढंग से दिखाती है।
बॉक्स ऑफिस
‘केसरी चैप्टर 2’ की एडवांस बुकिंग को से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, और पहले दिन 4,000ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं। ट्रेलर और गानों को भी दर्शकों ने पसंद किया था, जिससे फिल्म के लिए अच्छा बज बना। हालांकि, फिल्म ने आज कितनी कमाई की है इसका पता शाम तक चलेगा।
by aditi | Apr 9, 2025 | बॉलीवुड
Kesari 2: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस मूवी का टीजर और ट्रेलर दोनों की रिलीज हो चुके हैं। वहीं बुधवार 9 अप्रैल को अभिनेता का फिल्म से एक नया लुक रिलीज हुआ है। जिस पर फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के सितारे भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कथकली लुक में नजर आए अक्षय
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इंस्टाग्राम पर अपना ये लुक शेयर किया है, जिसमें वह कथकली पोशाक और मेकअप में नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘यह कोई पोशाक नहीं है। यह प्रतीक है- परंपरा का, प्रतिरोध का, सच्चाई का, मेरे राष्ट्र का। सी शंकरन नायर ने हथियार से लड़ाई नहीं लड़ी। उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य से कानून के साथ लड़ाई लड़ी और उनकी आत्मा में आग थी। इस 18 अप्रैल को हम आपके लिए अदालती सुनवाई लेकर आए हैं, जिसे उन्होंने कभी पाठ्यपुस्तकों में नहीं पढ़ाया।’

यह 2019 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म “केसरी” का एक थीम आधारित सीक्वल है, हालांकि इसकी कहानी मूल फिल्म से पूरी तरह अलग है। जहां पहली “केसरी” फिल्म 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित थी, वहीं “केसरी चैप्टर 2″ 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी को सामने लाती है।
फिल्म के बारे में
फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग नरसंहार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर में हुआ था। इस घटना में ब्रिटिश सेना के जनरल रेजिनाल्ड डायर ने बैसाखी के अवसर पर एकत्रित निहत्थे भारतीयों पर गोलीबारी का आदेश दिया था, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और हजारों घायल हुए। फिल्म इस हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर केंद्रित है, विशेष रूप से भारतीय वकील और राजनेता सर चेट्टूर शंकरन नायर की उस कानूनी लड़ाई पर, जिसने ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी। यह फिल्म रघु पलात और पुष्प पलात की किताब “द केस दैट शूक द एम्पायर” से प्रेरित है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है। इसमें अक्षय (Akshay Kumar) के साथ अनन्या पांडे और आर. माधवन भी हैं। इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार कन्नप्पा में नजर आने वालेहैं। हालांकि एक्टर इसमें कैमियो रोल करते हुए नजर आएंगे, जिसमें वह भगवान शिव की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। ये फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। इसके अलावा हाउसफुल 5, जॉली एल एल बी 3 जो 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।