
Aaradhya Bachchan का दुबई में है आलीशान विला, मम्मी-पापा ने दिया था गिफ्ट
Aaradhya Bachchan New Home: बॉलीवुड के बच्चन परिवार में फिल्म इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक सुपरस्टार्स शामिल हैं। फिर चाहे अमिताभ हो, अभिषेक या फिर ऐश्वर्या राय हो। इन नामों के साथ-साथ बच्चन फैमिली की रईसी का भी जिक्र हो ही जाता है। मुंबई शहर में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के करीब 4 से 5 आलीशान बंगले है। इसके अलावा कई फ्लैट्स भी हैं। अब सोशल मीडिया पर खबर है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने दुबई में बेटी के लिए घर लिया है।
आराध्या के लिए शानदार घर
इस पावरफुल कपल ने 20 अप्रैल को अपनी 18वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने साझा भी की थी। खबर है कि, अभिषेक और ऐश्वर्या (Abhishek and Aishwarya) ने साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय संपत्ति में निवेश किया था। उन्होंने दुबई में एक विला खरीदा था, जिसका उद्देश्य इसे हॉलिडे होम में बदलना था। वे अक्सर अपनी छुट्टियां दुबई में बिताते हैं। उन्होंने बेटी आराध्या के लिए निवेश के तौर पर दुबई का यह विला खरीदा है।
देखें विला की तस्वीरें
यह विला जुमेरिया गोल्फ एस्टेट्स के पॉश सैंक्चुअरी फॉल्स में है। यह घर अपनी शानदार सुविधाओं के लिए जाना जाता है, जिसमें एक विशाल बगीचा, एक पूल और एक गोल्फ कोर्स शामिल है। इसकी कीमत 16 करोड़ के आसपास बताई गई है। बता दें, अभिषेक की कुल संपत्ति अकेले 280 करोड़ रुपये है। दूसरी ओर, ऐश्वर्या की कुल संपत्ति 776 करोड़ रुपये है।
अभिषेक बच्चन की प्रॉपर्टी
कथित तौर पर उनके पास बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में सिग्नेचर आइलैंड में 21 करोड़ रुपये का 5BHK अपार्टमेंट है। उनके पास मुंबई के वर्ली में स्काईलार्क टावर्स की 37वीं मंजिल पर एक अपार्टमेंट भी है।
अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक जल्द शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘किंग’ का हिस्सा हैं। हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।