‘बैटमैन फॉरएवर’ एक्टर Val Kilmer का 65 साल की उम्र में निधन, 11 साल से लड़ रहे थे जिंदगी और मौत की जग

‘बैटमैन फॉरएवर’ एक्टर Val Kilmer का 65 साल की उम्र में निधन, 11 साल से लड़ रहे थे जिंदगी और मौत की जग

Actor Val Kilmer Passed Away: बुधवार की सुबह फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद उदास भरी साबित हुई। दरअसल,  हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार वैल किल्मर (Actor Val Kilmer) को लेकर खबर है कि उनका निधन हो गया। महज 65 साल की उम्र में वैल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। खबर है कि वह काफी समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार थे।

थ्रोट कैंसर से जूझ रहे थे अभिनेता

एक्टर वैल किल्मर एक्टर (Batman Forever Actor) पिछले कई साल से थ्रोट कैंसर से जूझ रहे थे। वैल किल्मर के निधन की खबर आते ही इंडस्ट्री में गम के बादल छा गए हैं। बुधवार को उनके निधन की पुष्टि न्यूयॉर्क टाइम्स की तरफ से की गई है। कहा जा रहा है कि अभिनेता का निधन 1 अप्रैल, 2025 को लॉस एंजिल्स में हुआ।

वैल किल्मर की मशहूर फिल्में

वैल किल्मर अमेरिकी अभिनेता (Actor Val Kilmer) के साथ-साथ मशहूर संगीतकार और कलाकार थे। उनका  जिनका जन्म 31 दिसंबर, 1959 को लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में हुआ था। वह हॉलीवुड में अपने अभिनय के लिए जाने जाते थे और 1980, 1990 और 2000 के दशक की कई लोकप्रिय फिल्मों में नजर आए। उनकी कुछ सबसे उल्लेखनीय फिल्मों में शामिल है।

  • “टॉप गन” (1986): जिसमें उन्होंने टॉम क्रूज के साथ “आइसमैन” की भूमिका निभाई।
  • “द डोर्स” (1991): जिसमें उन्होंने जिम मॉरिसन की भूमिका निभाकर अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया।
  • “टॉम्बस्टोन” (1993): जिसमें उन्होंने डॉक हॉलिडे का किरदार निभाया, जो उनके करियर की सबसे यादगार भूमिकाओं में से एक माना जाता है।
  • “बैटमैन फॉरएवर” (1995): जिसमें उन्होंने बैटमैन की मुख्य भूमिका निभाई।

किल्मर ने अपने करियर में कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर जैसी विभिन्न शैलियों में काम किया। किल्मर को आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म टॉप गन: मेवरिक में देखा गया था। टॉम क्रूज स्टारर ये फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी।

2014 में हुआ था बीमारी का खुलासा

रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर वैल किल्मर (Val Kilmer) को साल 2014 में गले का कैंसर होने के बारे में पता चला था। तब से वह लगातार अपनी बीमारी से लड़ रहे थे।