Sitaare Zameen Par Trailer Out: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) की चर्चा पिछले एक साल से हो रही है। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का ये सीक्वल होने वाली है। फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स ने मंगलवार की शाम आमिर के फैंस को शानदार तोहफा दिया। दरअसल, ‘सितारे ज़मीन पर’ (Sitaare Zameen Par Trailer Out) ट्रेलर रिलीज कर दिया।
शानदार है ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर
बता दें, पहले यह ट्रेलर 8 मई को लॉन्च होने वाला था, लेकिन भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव को देखते हुए उस समय मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया था। 3 मिनट 29 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत नेशनल बास्केट बॉल फाइनल्स के मैच से होती है। आमिर ट्रेन करते हुए नजर आ रहे हैं। यहकहानी‘चैम्पियन्स’सेप्रेरितहै,जोस्पेनकीअडेरसबास्केटबॉलटीम(1999-2014तक12स्पैनिशचैंपियनशिपजीतनेवाली)औरअमेरिकीकोचरॉनजोन्सकीवास्तविककहानीपरआधारितथी।
ट्रेलर में आमिर एक टिंगू नाम के कोच के रूप में नज़र आते हैं, जो शुरू में अपनी जिम्मेदारी से परेशान है, लेकिन धीरे-धीरे अपनी टीम के साथ एक गहरा भावनात्मक रिश्ता बनाता है। उनकी कॉमिक टाइमिंग और इमोशनल सीन ट्रेलर का मुख्य आकर्षण हैं। तो वहीं एक्ट्रेस जेनेलिया एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, लेकिन ट्रेलर में उनके किरदार के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। उनकी मौजूदगी कहानी में एक नया आयाम जोड़ती है।
दर्शील सफारी भी आए नजर
इसके अलावा ‘तारे ज़मीन पर’ के ईशान (दर्शील) इस फिल्म में भी हैं, लेकिन उनका किरदार नया है और पिछली फिल्म से अलग है। ट्रेलर में उनकी झलक सीमित है, लेकिन उनकी उपस्थिति पुरानी यादें ताज़ा करती है। इसके अलावा ट्रेलर में 10 डेब्यू अभिनेताओं भी शामिल है, जि्नके नाम हैं: अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा, और सिमरन मंगेशकर। ये कलाकार बौद्धिक रूप से अक्षम खिलाड़ियों की भूमिका में हैं और उनकी मासूमियत और ऊर्जा ट्रेलर को जीवंत बनाती है।
Aamir Khan Bandra Home: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपीन आईपीएल (IPL) टीम को चीयर करते नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अभिनेता अपने नए घर को लेकर भी चर्चा में हैं। बीते दिनों शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ नए घर में शिफ्ट हो चुके हैं। वहीं अब घर है कि आमिर खान को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है कि वह भी अब नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं।
पाली हिल वाले घर को छोड़ रहे हैं आमिर
बॉलीवुड के मिस्ट परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan New Home) भी अपने बांद्रा के पाली हिल वाला घर जल्द ही छोड़ने वाले हैं. खबरों की मानें तो अब एक्टर अपने 9 करोड़ के घर में शिफ्ट होंगे। खबर है कि आमिर खान की बिल्डिंग जल्द ही रिडेवमेंट में जाने वाली है यानी कि Man Infraconstruction Limited (MICL) रियल स्टेट डेवलेपर यहां पर अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट इस साल ओपन करने वाला है। ये प्रोजेक्ट रिडेवलेपमेंट Virgo Cooperative Housing Society के अंतर्गत होगा। खास बात है कि आमिर खान के इस बिल्डिंग में कई अपॉर्टमेंट्स हैं।
फैंस करते थे एक्टर का दीदार
बता दें, आमिर खान का पाली हिल वाला घर लोगों का फोटो स्पॉट बना हुआ है। अभिनेता के फैंस को उनकी कई बार एक झलक देखने को मिलती है। कई बार ऐसा भी हुआ है कि अभिनेता अपने फैंस को निराश नहीं करते और उनके साथ फोटोज क्लिक करवाते हैं, लेकिन अब इस सिलसिले को कुछ वक्त के लिए थम जाएगा।
बता दें, MICL ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मनन शाह के मुताबिक रिडिवमेंट बिल्डिंग के अंतर्गत 4 और 5 BHK के सीव्यू फ्लैट होंगे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के अपॉर्टमेंट का किराया 1 लाख पर स्क्वायर फीट होगा।
कहां रहेंगे आमिर?
आमिर के पाली हिल के जो बगल वाली बिल्डिंग है उसमें भी आमिर की प्रॉपर्टी है। ऐसे में वो वहां शिफ्ट होंगे। खबरों की मानें तो जिस प्रॉपर्टी में आमिर अब रहेंगे वो 9 करोड़ की है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो आमिर खान इन दिनों गौरी को डेट करने की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। खबर तो यह भी है कि आमिर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिविंग में रहते हैं।
Shikhar Dhawan And Sophie Shine: फिल्मी सितारों और क्रिकेटर्स को इन दिनों नया मिल रहा है। बीते दिनों आमिर खान (Aamir Khan) अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में रहे तो वहीं अब तलाकशुदा क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी इन दिनों प्यार में है। काफी समय तक दोनों ने अपने प्यार को छुपाया, लेकिन वक्त के साथ-साथ अब दोनों ने ही अपनी गर्लफ्रेंड को मीडिया के सामने लेकर आए। अब दोनों ने अपनी गर्लफ्रेंड को एक-दूसरे से मिलवाया है, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सोफी शाइन ने साझा की तस्वीर
आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट ने क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी कथित गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से मुलाकात की और साथ में एक शाम भी बिताई। इस दौरान आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी इनके साथ नजर आए। इसकी झलक सोफी शाइन ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। इस तस्वीर में पांचों एक साथ कैमरे के सामने खड़े पोज देते नजर आ रहे हैं। सोफी ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ‘खूबसूरत शाम।’
एक साल से आमिर की डेटिंग
बीते दिनों आमिर खान ने कंफर्म किया कि वो पिछले 1 साल से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं, लेकिन वो पिछले 25 सालों से उन्हें जानते हैं। 2 साल पहले दोनों की एक बार फिर मुलाकात हुई और एक-दूसरे ने डेटिंग की। बात करें गौरी के करियर की तो वह आमिर की प्रोडक्शन कंपनी में ही काम करती हैं। वह पहले से तलाकशुदा और एक बच्चे की मां हैं।
दो बार तलाक ले चुके हैं आमिर
बता दें, आमिर खान दो बार शादी की है। पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में हुई थी और दोनों ने 2002 में तलाक ले लिया था। रीना से उन्हें दो बच्चे हैं। फिर 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी की जिनसे उनका एक बेटा है। किरण और आमिर ने 2021 में तलाक ले लिया था।
Aamir Khan 60th Birthday: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान (Aamir Khan) 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। ऐसे में एक दिन पहले यानी 13 मार्च को अभिनेता (Aamir Khan Birthday) ने सभी फोटोग्राफर्स के साथ अपना जन्मदिन मनाया, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
60 साल के हुए आमिर खान
आमिर खान (Aamir Khan) 14 मार्च के 60 साल के होने वाले हैं। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से इंडस्ट्री में अभिनेता का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जा रहा है और ये सेलिब्रेशन अभी कुछ और दिन चलने वाला है। बीती रात बुधवार को यानी 12 मार्च को आमिर खान के घर शाहरुख और सलमान पहुंचे थे। वहीं 13 मार्च को आमिर खान ने पैपराजी के साथ मिलकर अपना बर्थडे केक कट किया।
एक्टर ने खिलाया केक
वीडियो में देख सकते है कि अभिनेता ने वहां मौजूद सभी पैपराजी को अपने हाथ से केक काटकर खिलाया। इस वीडियो पर उनके चाहने वाले उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
एक्टर ने फैंस को दिया खास तोहफा
बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan 60th Birthday) के 60वें बर्थडे पर उनकी पुरानी 22 फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी। जो 14 मार्च से लेकर 27 मार्च 2025 तक PVR और INOX पर रिलीज होगी। इसमें लगान, दंगल, 3 ईडियट्स, गजनी, हम हैं राही प्यार के, राजा हिंदुस्तानी, अंदाज अपना अपना, पीके, धूम 3, गुलाम, रंग दे बसंती, कयामत से कयामत तक, जो जीता वही सिकंदर, सीक्रेट सुपरस्टार और सरफरोश जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
आमिर खान की आने वाली फिल्म
आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ‘सितारे जमीन पर’ पर नजर आएंगे। जो साल 2007 में आई ‘तारे जमीन पर’ की सीक्वल है।
Bollywood Baithak: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कब कौन किसके प्यार में पढ़ जाए ये कहना थोड़ा से मुश्किल होता है। अक्सर ऐसा होता है कि जिस अभिनेता के बार में फैंस नहीं सोच सकते की ये भी इस उम्र में शादी कर सकते हैं। वहीं ऐसा कर रहा होता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार आमिर खान की। आमिर खान को लेकर खबर है कि अभिनेता एक बार फिर प्यार में पढ़ गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर बेंगलुरु की एक महिला के साथ सीरियस रिलेशनशिप में हैं।
परिवार से भी हो चुकी है मुलाकात
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 59 साल के अभिनेता मिस्ट्री वुमन के साथ रिलेशनशिप में हैं और इसके लिए वो सीरियस नजर आ रहे हैं। इस रिपोर्ट में लिखा है,”आमिर खान की मिस्ट्री पार्टनर बेंगलुरु से है। उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन आमिर ने हाल ही में उस महिला को अपने पूरे परिवार से मिलवाया है। इनकी मीटिंग काफी अच्छी रही।”
आमिर खान के हो चुके हैं दो तलाक
बता दें, आमिर खान की इससे पहले दो बार शादी कर चुके हैं और दोनों की पत्नियों से उनका तलाक भी हो चुका है। अभिनेता की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। दोनों साल 1986 में शादी के बंधन में बंधे। उनके दो बच्चे हैं- इरा खान और जुनैद खान। वहीं इस कपल का साल 2002 में तलाक हो गया था। इसके बाद आमिर खान ने साल 2005 में फिल्म निर्माता किरण राव से शादी की। हालांकि किरण के साथ भी उनका ये रिश्ता चला नहीं और साल 2021 में तलाक हुआ। इस शादी से उनका एक बेटा आजाद भी है, जो सरोगेसी के जरिए पैदा हुआ था। वहीं अब उनकी तीसरी शादी की खबर सामने आ रही हैं।