बहन सोनू से तलाक के बाद Neha Kakkar ने भाई टोनी को दिया शानदार गिफ्ट, वीडियो हुआ वायरल

बहन सोनू से तलाक के बाद Neha Kakkar ने भाई टोनी को दिया शानदार गिफ्ट, वीडियो हुआ वायरल

Neha Kakkar Video:  बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट गाने गाए है, जिन्हें आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं। सिंगर ने गाने की शुरुआत बचपन में अपनी बड़ी सोनू कक्कड़ के साथ की थी। सालों तक दोनों बहनों ने अपने पापा के साथ भगवान के गाने गाए और फिर सिंगर की किस्मत बदली और आज एक सुपरहिट सिंगर बनी, लेकिन बीते दिनों नेहा की बड़ी बहन सोनू ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्होंने हमेशा के लिए अपने भाई बहन यानी नेहा और टोनी (Neha And Tony Kakkar)से अपना रिश्ता खत्म कर दिया। उन्होंने सिब्लिंग्स डिवोर्स (Siblings Divorce) ले लिया है। इस बीच नेहा ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने भाई के लिए शानदार तोहफे को चुना। 

नेहा का शानदार तोहफा 

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने छोटे भाई टोनी कक्कड़ से बेहद प्यार करती है। ऐसे में उन्होंने उसके बर्थडे पर भाई टोनी के लिए पर्मानेंट टैटू बनवाया है और ये वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। ‘जो भी हूं, उसका बहुत बड़ा क्रेडिट टोनी भाई को जाता है। इसलिए टोनी भाई ये आपके लिए है।’ इसके बाद नेहा टैटू बनवाने वाला वीडियो शेयर करती हैं और कहती हैं- मैं कांप रही हूं, क्योंकि मैं डर गई हूं। यह टैटू उस समय बनवाया गया जब सोनू कक्कड़ ने नेहा और टोनी के साथ रिश्ता तोड़ने की बात सार्वजनिक रूप से कही थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)


नेहा ने अपने हाथ पर ‘NK’ और ‘TK’ का टैटू बनवाया है। ये दोनों भाई-बहन के नाम के पहले अक्षर है। इस टैटू ने नेहा और टोनी के बीच मजबूत रिश्ते को उजागर किया, लेकिन सोनू के साथ उनके रिश्ते पर सवाल उठाए।